फ़िल्म "हम बदला लेंगे" में धमाल मचायेगा गिरिडीह का मिथुन
भोजपुरी फ़िल्म "हम बदला लेंगे" में धमाल मचायेगा गिरिडीह का मिथुन
हरिप्रिया श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी कंट्रोवर्सी क्वीन गार्गी पंडित की फिल्म ‘हम बदला लेंगे’ मे गिरिडीह के मिथुन यादव धमाल मचयेंगे।
इस भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग मुंबई में पुरी हो चुकी है। फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर-शोर से मुंबई में चल रहा है। छठ पर्व के अवसर पर फिल्म रिलीज होगी।
मोहम्मद हबीब के निर्देशन में बनी इस रिवेंज बेस्ड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हम बदला लेंगे’ में गार्गी पंडित के अपोजिट भोजपुरी स्क्रीन पर अभिनेता प्रिंस अग्रवाल अपनी पारी की शुरूआत कर रहे हैं।
फिल्म के बावत निर्देशक मोहम्मद हबीब ने बताया कि फ़िल्म की कहानी ऐसी है जो आज तक भोजपुरी पर्दे पर कभी नहीं दिखी है। दर्शक फ़िल्म की कहानी का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे। बताया कि अभी हाल ही में फिल्म की एक बेहद खूबसूरत और आकर्षक आईटम नंबर ‘देख कर गोरा गाल सब माल माल चिल्लाएं’ को शूट किया गया है। इंदु सोनाली के गाये इस गाने पर प्रसून यादव कोरियोग्राफी में आइटम गर्ल ग्लोरी मोहन्ता ने ठुमके लगाये हैं, जो भोजपुरिया दर्शकों को मदहोश करने वाला साबित होगा।
उन्होंने बताया कि फिल्म में कुल 11 गाने हैं। जिसे दामोदर राव ने अपने संगीत से सजाया है। फिल्म छठ पर्व के मौके पर बिहार में रिलीज हो इस दिशा में प्रयास जारी है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘हम बदला लेंगे’ में प्रिंस अग्रवाल (नवोदित) और गार्गी पंडित के साथ ग्लोरी मोहन्ता, संजय पांडेय, मिथुन यादव, पंकज मेहता, मनीष चतुर्वेदी, असलम वाडकर, हिमायत अली,शशि सागर, मजहर, अनवर कवीस, फारुक, शेष नाथ, सैय्यद सिराज, ज्योती सिन्हा, शशि कला यादव भी नजर आयेंगी। फिल्म के लेखक एस.आर.सागर हैं। पटकथा एस .बी .मोहन, गीत राजेश मिश्रा, मुन्ना दुबे, एस. आर. सागर का है। जबकि इसे संगीत से सजाया है दामोदर राव ने। फ़िल्म का छायांकन डी.के. शर्मा, डांस मास्टर प्रसून खरका और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें