सोमवार, 23 दिसंबर 2024

किन्नर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने की बड़ी पहल

सात किन्नरों को दिया गया पहचान पत्र, इससे उन्हें मिलेगा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ

धनबाद (DHANBAD)। धनबाद जिला प्रशासन ने किन्नर समाज को मुख्य धारा में जोड़ते हुए सात किन्नरों को पहचान पत्र दिया। महिला बाल विकास विभाग की योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में इन्हें पहचान पत्र दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त माधवी मिश्रा और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर भी मौजूद थीं।

उपायुक्त ने बताया कि पहचान पत्र मिल जाने के बाद अब किन्नरों को व्यक्तिगत पहचान के साथ मुख्यधारा में साझेदारी सुनिश्चित हो सकेगी। उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा।


उपायुक्त ने कहा कि धनबाद जिला में अब तक कुल 13 ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र निर्गत किया गया है। भविष्य में भी अर्हताधारी को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

जंगल में जमीन के अंदर गड़ा मिला युवक युवती का शव, 9 दिनों से लापता थे दोनों

चतरा (CHATRA)। जिले के कुन्दा थाना क्षेत्र के बामी जंगल से  युवक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। बताया जाता है कि बामी जंगल में किसी का शरीर गड्ढे में दबा होने की सूचना पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस जंगल पहुंची और गड्ढे से दो बॉडी को बाहर निकाला। जिनमे एक युवक और एक युवती का बॉडी था। मृतक युवक की पहचान मेड़वाडीह गांव निवासी विकास यादव एवं युवती की पहचान आशा देवी के रूप में हुई।


बता दें कि बीते 13 दिसंबर से दोनों लापता थे। उनके लापता होने के बाद से ही पुलिस उनकी खोजबीन कर रही थी। युवक के परिजन व गांव वाले परेशान थे। शव को बरामद कर पुलिस उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने बताया कि बरामद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

इस बीच घटना को लेकर स्थानीय लोगों एवं परिजनों द्वारा अलग-अलग बातें कही जा रही है। कोई इस हत्या के पीछे का कारण अफीम की तस्करी बता रहा हैं। तो कोई इसे प्रेम प्रसंग में हत्या करार दे रहे हैं। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है।

प्रवासी मजदूर का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, परिजनों के करुण विलाप से पसरा मातम

खबर सुन पहुंचे बगोदर विधायक नागेंद्र महतो परिवार से मिल बंधाया ढांढस

गिरिडीह (GIRIDIH)। प्रवासी मजदूर पवन कुमार मंडल का शव गांव पहुंचते हीं परिजनों के करुण विलाप से पूरे गांव में कोहराम मच गया। बता दें कि गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड क्षेत्र के केशोडीह पंचायत के बरांय गांव निवासी प्रवासी मजदूर पवन कुमार मंडल का ओडिसा में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गया था। मृतक पवन बरांय गांव निवासी हीरालाल मंडल का पुत्र था। वह अपने पीछे पत्नी, एक 3 वर्षीय पुत्री और 16 माह का एक पुत्र को छोड़ गया है। सोमवार अहले सुबह उसका शव उसके पैतृक गांव बरांय पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया।


परिवार जनों से मिली जानकारी के अनुसार पवन मंडल उड़ीसा में एक निजी कंपनी में ड्राइवर के पद पर  कार्यरत था। बीते 17 दिसंबर को पवन को एक हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घायलावस्था में पवन को इलाज हेतु स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुन परिजनों के समक्ष दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसके शव को सोमवार सुबह गांव लाया गया।

प्रवासी मजदूर पवन का शव गांव पहुंचने की खबर सुन बगोदर विधायक नागेंद्र महतो मृतक के घर पहुंचे और उसका अंतिम दर्शन कर घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान विधायक शोक संतप्त परिवार से मिल उनका ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। 

मौके पर विधायक ने कम्पनी के उच्च अधिकारी और श्रम विभाग से फोन से वार्ता कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग किया। इस दौरान जिप सदस्य सूरज सुमन, केशोडीह मुखिया केके वर्मा, मनकडीहा मुखिया निरंजन वर्मा, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सह भाजपा नेता मनोज सिंह समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

खुशखबरी : अब बिजली उपभोक्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल के व्हाट्सएप पर भेजा जायेगा बिजली बिल

बिल के साथ होगा एक क्यूआर कोड, जिसे स्कैन कर उपभोक्ता घर बैठे कर सकेंगे बिल का भुगतान

रांची (RANCHI)। झारखंड विद्दुत वितरण निगम लिमिटेड बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी पहल की शुरू की है. बिजली पाने और जमा करने के लिए परेशान हो उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल के व्हाट्स एप पर अब बिजली बिल भेजा जाएगा.इस बिल के साथ एक क्यूआर कोड होगा जिसे स्कैन करके उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं. 

फिलहाल इसे रांची सर्किल के 5.80 लाख उपभोक्ताओं के लिए शुरू किया जा रहा है. बिजली विभाग इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके, इसके लिए जागरूकता अभियान भी शुरू करेगी, जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर ली गई हैं. जेबीवीएनएल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उपभोक्ताओं के पास इस माध्यम से बिल जमा करने के अतिरिक्त पुराने विकल्प भी होंगे. 

व्हाट्स एप पर बिल पाने के लिए उपभोक्ता को मोबाइल को अपने कंज्यूमर नंबर के साथ लिंक करना होगा. इस प्रक्रिया के लिए अभी शहर के कई जगहों पर कैंप लगाया जा रहा है. वहां जाकर आप अपना मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं. इसके बाद अपने अकाउंट को व्हाट्सएप नंबर से लिंक करना होगा. उपभोक्ता चाहें तो 9155029417 पर अपना पुराना बिल का फोटो या कंज्यूमर नंबर भेज कर रजिस्टर्ड करा सकते हैं. इसके बाद आपको व्हाट्स एप पर बिल मिलना शुरू हो जाएगा. 

वहीं जब आपका नंबर लिंक हो जाएगा तब आपको जो बिल मिलेगा उसी में क्यूआर कोड भी होगा. उसे स्कैन करते ही आपका डिटेल मांगा जाएगा उसे भरते ही डिटेल्स आपके मोबाइल स्क्रिन पर रहेगा. यहां आप अपने किसी भी यूपीआई के माध्यम से पैसे दे सकेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी आज 71 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

देशभर में 45 स्थानों पर आज लगेगा रोजगार मेला

नई दिल्ली (NEW DELHI)।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों के लिए सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 71 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में एक कदम है।

देशभर में 45 स्थानों पर होगा रोजगार मेला का आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ये नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण व स्व-सशक्तीकरण में उनकी हिस्सेदारी के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध कराएगा। इसका आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जाएगा। केंद्र सरकार के जिन मंत्रालयों एवं विभागों के लिए ये नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे उनमें केंद्रीय गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और वित्तीय सेवा विभाग शामिल हैं।

बांटेंगे 12 राज्यों के 57 लाख स्वामित्व कार्ड 

ग्रामीण आबादी क्षेत्र में संपत्तियों का ड्रोन सर्वेक्षण कर सरकार ग्रामीणों को उनकी संपत्ति के स्वामित्व कार्ड दे रही है। पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 में शुरू की गई इस योजना के तहत अब बड़ी संख्या में स्वामित्व संपत्ति कार्ड बनाए गए हैं। ऐसी 57 लाख संपत्तियों के कार्ड वर्चुअल माध्यम से 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वितरित करेंगे।

वह योजना के कुछ लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। पंचायतीराज मंत्रालय ने स्वामित्व योजना के तहत छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 46,351 गांवों की 57 लाख संपत्तियों के कार्ड बनाए हैं।

देशवासियों को संबोधित भी करेंगे पीएम मोदी 

वर्चुअल माध्यम से इनका वितरण करने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी योजना को लेकर कुछ लाभार्थियों से उनके अनुभव जानते हुए संवाद करेंगे। साथ ही पीएम देशवासियों को भी संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस योजना की शुरुआत इस उद्देश्य के साथ की गई कि गांवों में संपत्ति को लेकर होने वाले विवादों में यथासंभव कमी आए और गांव की संपत्ति का सटीक मूल्यांकन व दस्तावेजीकरण होने के बाद आवश्यकता पड़ने पर ग्रामीण बैंक से कर्ज भी ले सकें। इसके अलावा सरकार का सोच पूरे गांव के ड्रोन सर्वे के बाद उसके आधार पर बेहतर ग्राम पंचायत विकास योजना आदि बनाने को लेकर भी है।

महिला डांसर पुजा की बाइक सवार अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या

चाय दुकान पर खड़ी थी युवती, बाइक सवार अपराधियों ने सिर में मारी गोली

पलामू (PALAMU) । जिले में रविवार की शाम एक युवती की हत्या गोली मारकर कर दी गई। मृतका पेशे से डांसर थी। घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के पास नर्तकी मुहल्ला में हुआ। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो अपराधियों ने नर्तकी पूजा कुमारी के सिर में गोली मारी। घटना के वक्त पूजा कुमारी देवरी रोड गैस गोदाम के समीप चाय दुकान पर खड़ी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी चाय दुकान पर पहुंचे और युवती को गोली मारकर छतरपुर रोड की ओर भाग निकले। स्थानीय लोग तत्काल पूजा को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले कर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने जपला-दंगवार रोड को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब और थाना प्रभारी संजय कुमार यादव मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सड़कों पर चेक-नाका लगाकर जांच शुरू कर दी। इसके अलावा, सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। पूजा की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है।


परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। इधर एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूजा कुमारी के हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं सूचना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

आज का राशिफल, कैसा होगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::23 :: 12 :: 2024, सोमवार

आज का पंचांग:: 23 दिसम्बर 2024, सोमवार, विक्रमी सम्वत 2081, शाका 1946, मार्गशीर्ष मास, शुक्ल पक्ष, पौष मास की प्रविष्टा 9, उत्तरायण, दक्षिणगोल, शिशिर ऋतु, तिथि अष्टमी सायं 5:08 तक तदनन्तर नवमी, नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी सुबह 9:09 तक तदनन्तर हस्त, सूर्योदय 7:28am, सूर्यास्त 5:26pm, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक
कल: रुकिमनी अष्टमी, अष्टका श्राद्ध


आज :: 23 :: 12 :: 2024 का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज धन के मामले में आपको निराशा हाथ लग सकती है। व्यर्थ के कार्यों में अपना समय बर्बाद न करें। बातचीत के माध्यम से परेशानी सुलझाने का प्रयास करें। आत्मविश्लेषण में समय जरूर लगायें। प्रियजनों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज घर पर अच्छा समय बितायेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन बेहद भाग्यशाली रहने वाला है। लोग आपकी सलाह का अनुसरण करेंगे। थोड़ी सी मेहनत में अच्छा परिणाम अर्जित करेंगे। कार्यक्षेत्र में अनावश्यक लोगों से मिलना हो सकता है।



मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप लोगों के बीच प्रेरणा बनकर उभर सकते हैं। जॉब में बदलाव के विषय में सोच सकते हैं। पुराने विचारों को छोड़कर नये विचारों को अपनायें। व्यापार में नया निवेश कर सकते हैं। अपनी इच्छाशक्ति के बल पर बिखरे हुये काम को बना लेंगे।



कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
साझेदारी के कार्यों के लिये समय उत्तम है। निजी कम्पनियों में काम कर रहे लोगों को बॉस से शाबाशी मिल सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपकी कार्यशैली में सुधार होगा। दूसरों के मामलों में आपको नहीं पड़ना चाहिये।




सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आप विरोधाभास जैसी स्थिति में फँस सकते हैं। अपनी जिम्मेदारियों को तय करने का प्रयास करें। पारिवारिक मामलों में बाहर के लोगों की राय न लें। धैर्य और विवेक से काम लेना बेहद जरूरी है। धन को लेकर परेशानियाँ दूर होंगी।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यवसाय और करियर में स्थायीत्व देखने को मिलेगा। उच्च अधिकारियों का सहयोग आपको आज मिल सकता है। बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर आश्वस्त रहेंगे। बीमार लोगों का स्वास्थ्य सुधरेगा। बातचीत द्वारा परिस्थितियों को सम्भाल लेंगे।




तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपकी जीवनशैली में सुधार होगा। एकाग्रता के साथ मेहनत करेंगे तो परिणाम अवश्य ही अच्छे मिलेंगे। परिजनों के प्रति स्नेह में वृद्धि होगी। व्यापार में नया अनुबन्ध मिल सकता है। किसी सहकर्मी से कोई गलती हो गयी हो तो उसे क्षमा करें और उसे प्यार से समझायें। घर की जरूरतों का ध्यान रखें।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
जीवनसाथी की सलाह से आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। सन्तान की शिक्षा में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यवसाय में उत्तरोत्तर उन्नति के योग बन रहे हैं। दाम्पत्य सम्बन्धों में काफी प्रगाढ़ता रहेगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
जीवनसाथी की सलाह से आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। सन्तान की शिक्षा में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यवसाय में उत्तरोत्तर उन्नति के योग बन रहे हैं। दाम्पत्य सम्बन्धों में काफी प्रगाढ़ता रहेगी।



मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा,गी)
अपनी तरक्की को लेकर आशंकित रहेंगे। दिखावे और आडम्बर के चक्कर में गलती न हो इसका ध्यान रखें। आत्मग्लानि जैसी महसूस हो तो मित्रों से बात करें वो आपका मनोबल बढ़ायेंगे। कर्मचारियों के ऊपर काफी दबाव हो सकता है। आज खाली समय में कोई उपन्यास और कहानी आदि पढ़कर समय बिता सकते हैं।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
जॉब में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। कीमती वस्तुओं की खरीदी कर सकते हैं। मनपसन्द नौकरी ढूँढ रहे हैं तो आपको प्राप्त हो सकती है। प्रियजनों से आपको उपहार मिलने के योग बन रहे हैं। रोमान्स और प्रेम के मामले में भाग्यशाली रहेंगे।



मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
समय पर काम नहीं होने से तनाव होगा। आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी। परिवार में मंगलकार्यों की रूपरेखा बन सकती है। अप्रिय व्यक्तियों से मिलने के कारण कुपित हो सकते हैं। आपको लक्ष्यों के प्रति सजग रहना चाहिये। बैंकिंग से जुड़े लोगों को काफी काम करना पड़ेगा।



कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

रविवार, 22 दिसंबर 2024

दामोदर यादव हत्याकांड में शामिल सभी सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह(GIRIDIH)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलगा गांव निवासी दामोदर यादव हत्याकांड में शामिल सभी सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल, बाइक और लोहे का पंच भी बरामद किया है। उक्त जानकारी एसपी डॉ बिमल कुमार ने रविवार की शाम प्रेसवार्ता कर दी।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों मो. ताजउद्दीन उर्फ बिट्टू उर्फ फैजान अंसारी, मो. एहसान अंसारी, मो. ताज पे. मोईनउद्दीन, मिथुन हाड़ी, मोहन पासवान उर्फ रितिक, मो. समीर एवं मो. तौफिक शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि कल यानि 21 दिसम्बर को मुफ्फसिल थाना अन्तर्गत चिलगा गांव से सटे कबरीबाद माईंस के निकट दो बाइक पर सवार व्यक्ति को ब्लास्टिंग प्वाइंट पर जाने से सीसीएल ब्लास्टिंग इंचार्ज  द्वारा रोका गया था। उन दोनों लड़कों को ब्लास्टिंग इंर्चाज वसंता कुमार एवं चिलगा के धर्मेंद्र यादव द्वारा मना किया गया तो वे लोग  बहस बाजी करने लगे। इसी बीच चिलगा गांव वालों के सहयोग से उन दोनों को वहां से भगाया गया और वे दोनों बाइक से निकल गये। इसी के बाद वादी मनोज यादव के भाई दामोदर यादव उम्र करीब 42 वर्ष घर से निकलकर बाहर रोड किनारे गली के पास बैठे हुए थे। तभी करीब आधा घंटा बाद पुनः दोनों बाईक सवार अपने साथ करीब 05-06 बाईक में सवार होकर करीब 10 व्यक्ति हाथ में चाकू, रड, भूजाली, लाठी एवं डंडा लेकर आये और वादी के भाई दामोदर यादव को जान मारने की नियत से सभी 08-10 अज्ञात व्यक्ति घेर कर लाठी डंडा से मारपीट करते हुए दामोदर यादव को पेट एवं सीना में चाकू से तीन-चार बार वार किया, जिससे दामोदर यादव गम्भीर रुप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गये थे। हो-हल्ला होने पर नैना कुमारी एवं जितनी देवी बीच-बचाव के लिए आयी तो उनके साथ भी अज्ञात बदमाशों के द्वारा लात-घूसा से मारपीट किया गया। जख्मी दामोदर यादव को ईलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान दामोदर यादव की मौत हो गई। इसी दौरान घटना में संलिप्त दो व्यक्तियों ताजउद्दीन उर्फ बिट्टू उर्फ फैजान अंसारी और मो. एहसान अंसारी को ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल पर ही पकड़ा गया जबकि अन्य भागने में सफल रहे थे।

उन्होंने बताया कि हत्याकांड की गंभीर घटना के बाद उनके (एसपी के) निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितवाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया हैं।


भाजपा नगर इकाई की बैठक में शामिल हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, दिया कार्यकर्ताओं को कई टिप्स

गिरिडीह (GIRIDIH)। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की बैठक रविवार को पचम्बा दुर्गा मन्दिर प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता व संचालन नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा ने की। इस बैठक में बतौर  मुख्य अतिथि  प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार राय शामिल हुए।


संगठन महापर्व निमित सदस्यता अभियान कार्यशाला को लेकर आहूत इस बैठक के दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने गिरिडीह नगर के कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पचम्बा के 3 शक्ति केंद्र को मिला कर लगभग 5 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया।

वहीं इस दौरान मुख्य अतिथि के हाथों आज से हर एक बूथ पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। वहीं आगामी 25 दिसम्बर को हर एक बुथो पर अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने एवं 29 दिसम्बर को हर बुथो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने को मुख्य अतिथि ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। 


बैठक में जिला महामंत्री संदीप डगाईच, इंजीनियर विनय सिंह, ज्योति शर्मा, मिथुन चंद्रवंशी, पवन कांधवे, नरेंद्र सिंह, सदानंद वर्मा, रीना शर्मा, शिल्पा सिन्हा, दीपक साह के अलावे काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व नेतागण मौजूद थे।



माहुरी वैश्य महामंडल की बैठक में अगला अधिवेशन सरिया मंडल में करने का निर्णय

गिरिडीह (GIRIDIH)। माहुरी वैश्य महामंडल के कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास सह मथुरासिनी मंदिर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महामंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं संचालन महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी ने किया। बैठक में महामंडल के अंतर्गत आनेवाले 43 मंडलों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित विशेष आमंत्रित सदस्य के अलावा समाज के सैकडों महिला पुरुष शामिल हुए।


बैठक की शुरुआत मां मथुरासिनी आरती वंदना के साथ शुरू हुई। मौके पर महामंडल के अध्यक्ष ने समाज में पिछड़ रहे लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनके जीविकोपार्जन के लिये कदम उठाने की बात कही।  बैठक में टाटा मंडल में बीते दिनों सम्पन्न हुए कार्यकारणी समिति के बैठक की सम्पुष्टि, अंतरंग समिति की कार्यवाही की सम्पुष्टि की गई। वहीं आगामी अधिवेशन कराने पर चर्चा किया गया।  बैठक में महामंडल के कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वहीं आगला अधिवेशन  सरिया मंडल में करने का निर्णय लिया गया। 


बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, राजेंद्र कुमार, अनिल गुप्ता, रवि कपसीमे, राज कुमार अठघरा, सुमित एकघरा, रेणु कुमारी, उमाशंकर चरण पहाडी, प्रदीप कुमार, शिव कुमार गुप्ता, सुरेश राम,सुनील कुमार,संजय कंधवे,यदुनंदन राम, अनुज सेठ, मनीष आकाश, केंद्रीय महिला समिति की अध्यक्ष पूनम प्रकाश, उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, सचिव प्रतिमा सेठ व केंद्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तर्वे के अलावा अंतरंग समिति के सदस्यगण मौजूद थे।


हाथियों में मचाया उत्पात, पीरटांड़ के पालगंज में तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त व फसलों को बर्बाद

गिरिडीह (GIRIDIH)। जिले के पीरटांड़ प्रखण्ड के ग्रामीण इलाकों में गजराज का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है।  पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों ने पीरटांड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार उत्पात मचा रखा है। इसी कड़ी में शनिवार देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने पीरटांड प्रखंड के पालगंज पंचायत के सुगवाटांड़ टोला में घुस कर जमकर उत्पात मचाया। 

जहां हाथियों के झुंड ने गीता देवी, विलसी देवी एवं कौशल्या देवी के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं हाथियों ने घर मे रखे अनाज को खा लिया और बचे अनाज को बर्बाद कर दिया। वही हाथियों ने गांव के ही संतु राय के घर मे रखे धान और बारी में लगे आलू के फसल को रौंद डाला।


बताया गया कि हाथियों का झुंड शाम को पीरटांड़ के जलेबिया घाटी के पास था। वन विभाग के कर्मी नजर बनाए हुए थे, लेकिन देर रात हाथियों का झुंड जंगल होते हुए सुगवाटांड़ घुस गया। हाथियों के आगमन से  आसपास के ग्रामीण भी दहशत में है। स्थानीय लोगों नर इसकी सूचना वन विभाग को दी। वहीं सूचना मिलते ही झारखण्ड सरकार के मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। 


इस दौरान मंत्री ने हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किये गए तीन घरों के परिवार को दस दस हजार का चेक और एक एक पेटी चावल दिया। वहीं जिनका फसल और अनाज हाथियों ने बर्बाद किया उन्हें एक बोरा चावल दिया। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि वन विभाग को बोलकर सभी भुक्तभोगी परिवार को उचित मुआवजा राशि भी दिलाया जाएगा। इस दौरान मंत्री के साथ बीडीओ मनोज मराण्डी, मुखिया शशीबाला देवी, पंसस योगेंद्र तिवारी,रवि रंजन सिन्हा,  रामेश्वर राय, बड़कू मुर्मू सहित कई लोग उपस्थित थे।

कर्ण गोष्ठी महिला समूह ने वृद्धाश्रम में मनाया चौथा स्थापना दिवस

गिरिडीह (GIRIDIH)।  कर्ण गोष्ठी महिला समूह द्वारा संगठन का चौथा वर्षगांठ रविवार को स्नेहदीप वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान संगठन की महिलाओं ने वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों को स्वादिष्ट भोजन कराया और का आशीर्वाद लिया। 


कार्यक्रम की अगुवाई समूह की संस्थापक सुनीता दास और राखी दास ने की। इस अवसर पर संजू चौधरी, सिया कुमारी, रीना कुमारी, ऊपा रानी दास,चंदा लाभ, सुनंदा कर्ण, चेतना कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी।


मौके पर समूह की संस्थापक सुनीता दास ने बताया कि यह महिलाओं का समूह समाज हित में बीते चार वर्षों से काम कर रही है। भविष्य में भी समूह लोकहित के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के साथ सहानुभूतिपूर्ण बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और उनकी समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिया।