शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

तिसरी के पाटलावती अल्ट्रासाउंड को सिविल सर्जन ने किया सील

डॉक्टर की अनुपस्थिति में किया जा रहा था अल्ट्रासाउंड

अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटॉप, मोबाइल, की-बोर्ड और व्हीलचेयर किया गया जब्त

गिरिडीह। सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने नियम विरुद्ध कार्य करने पर तिसरी के पाटलावती अल्ट्रासाउंड को शुक्रवार को सील कर दिया है। गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखण्ड के संत मेरिस विद्यालय के समीप संचालित पाटलावती अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच करने शुक्रवार को सिविल सर्जन एसपी मिश्रा पहुंचे थे। 

इस दौरान चिकित्सक की अनुपस्थिति में कलावती देवी नामक एक महिला का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। सिविल सर्जन को देख अल्ट्रासाउंड करने वाला शख्स अपना मोबाइल फोन वहीं छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद सिविल सर्जन के आदेश पर पाटलावती अल्ट्रासाउंड को सील किया गया। साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन, लैपटॉप, मोबाइल, की-बोर्ड और व्हीलचेयर को जब्त किया गया। जिसमें लैपटॉप और मोबाइल विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने बताया कि पाटलावती अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेंस है। जांच के क्रम में नियमों का उल्लंघन कर बगैर विशेष चिकित्सक के अल्ट्रासाउंड करने की बात सामने आई। साथ ही अल्ट्रासाउंड रूम में एसी भी नहीं लगाया गया है, जो रूल का वायलेशन भी है।

कार्रवाई के दौरान सिविल सर्जन के साथ तिसरी के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.देवव्रत, प्रवीण कुमार,एएसआई कोलेश्वर राम, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार आदि शामिल थे।

गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर तीन शातिर साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

बैंक अधिकारी बन एवं कोरोना का टीका लगवाने के एवज में सरकारी अनुदान दिलाने का झांसा दे करते थे ठगी

गिरिडीह। साइबर थाना की पुलिस ने बेगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ पर कार्रवाई करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटाड़ निवासी साहिल अंसारी (19 वर्ष) एवं नजमुल अंसारी (23 वर्ष) के अलावे बेंगाबाद थाना क्षेत्र पुर्री निवासीप्रमोद यादव (30 वर्ष) शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड एवं एक बाइक भी बरामद किया है। उक्त जानकारी शुक्रवार को साइबर डीएसपी आबिद खान ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता कर दी।

उन्होंने बताया कि एसपी गिरिडीह को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना मिली कि खंडोली मोड़ के समीप कुछ साइबर अपराधी साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उक्त सूचना पर एसपी ने एक टीम गठित कर इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित इस टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि पुनीत कुमार गौतम, गुंजन कुमार, सअनि गजेंद्र कुमार आरक्षी कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान छापेमारी कर तीनों को अपराध करते धर दबोचा।


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर KYC अपडेट के नाम पर APK फाइल भेजते और बैंक खाते की जानकारी चुराकर ठगी करते थे। इसके अलावा कोरोना का टीका लगवाने के एवज में ₹10 हजार की सरकारी सहायता का झांसा देकर भी लोगों को ठगते थे। उनके विरुद्ध कांड संख्या 44/2024 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

रात होते ही लड़की बन दोनों दोस्त देते थे भयानक घटना को अंजाम

राजस्थान (RAJSTHAN)। जयपुर के करणी विहार थाना पुलिस ने ट्रक चालक से लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अशोक उर्फ   अन्नू सैनी (24) और पूजा (25) शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई 40 हजार रुपये नकदी भी बरामद की है। 

किन्नर का वेश धारण कर दिया घटना को अंजाम 

अशोक हिजड़े का वेश धारण कर हाईवे और बाईपास पर खड़े ट्रकों पर जबरन पूजा-अर्चना करने के बहाने चढ़ जाता था और लूट पाट की घटना को अंजाम देता था। इतना ही नहीं दोनों रात में युवतियों का वेश धारण कर हाईवे पर ट्रक चालकों से लिफ्ट लेती थीं। जैसे ही ट्रक चालक ट्रक रोकता, वे ट्रक में घुस जाते, अपराध करते, मारपीट करते, लूटपाट करते और फिर भाग जाते।


मध्य प्रदेश में रहकर राजस्थान में करते थे लूटपाट 

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ट्रक चालक महेंद्र सोदिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 16 दिसंबर 2024 की रात 200 फीट बाईपास पर दो किन्नर जबरन उसकी कार में घुस आए। उन्होंने ड्राइवर पर हमला किया और 41,600 रुपये नकद, उसका मोबाइल फोन, पर्स और पहचान पत्र छीन लिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत दर्ज होने के बाद जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। 

इस टीम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त आलोक गौतम और पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरधारीपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 40 हजार रुपए बरामद किए हैं। दोनों को धारा 307 व अन्य संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।

केमिकल टैंकर में भीषण ब्लास्ट, 5 लोग जिंदा जले, दर्जनाधिक झुलसे, 40 गाड़ियों में लगी आग

CNG से भरे ट्रक ने केमिकल भरे टैंकर को टक्कर मारने से हुआ हादसा

घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने जताया दुख

राजस्थान (RAJSTHAN)। जयपुर में आज सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हुआ। एक CNG से भरे ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में धमाका हो गया और आग भड़क गई। आस-पास की गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई, जिससे आग में जलकर 5 लोग मारे गए और 15 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे की चपेट में 20 से ज्यादा गाड़ियां आईं।इनमें एक बस भी शामिल थी, जिसकी सवारियों ने समय रहते उतरकर अपनी जान बचाई। एक फैक्ट्री ने भी आग पकड़ ली, जिसमें जलकर वह राख हो गई। हादसे के कारण अजमेर हाईवे से आवाजाही बंद कर दी गई है।फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हादसाग्रस्त गाड़ियों से लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री भजन लाल हादसाग्रस्त लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

स्कूल के बाहर पेट्रोल पंप के सामने हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने बने पेट्रोल पंप के बाहर हुआ। टैंकर में ब्लास्ट के कारण उसमें भरा केमिकल सड़क पर बिखर गया, जिसमें लगी आग ने गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया।टैंकर के पीछे-पीछे आ रही स्लीपर बस भी जल गई है। हाईवे किनारे बनी फैक्ट्री की पाइप ने भी आग पकड़ ली, जिससे फैक्ट्री जल गई। घायलों का उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में चल रहा है।30 से ज्यादा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और राज्यभर की पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं। पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसास्थल पर केमिकल और CNG की दुर्गंध के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी आई।

वहीं आग के कारण आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया है, जिस कारण आम लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन झेलनी पड़ी। गनीमत रही कि आग की चपेट में पेट्रोल पंप नहीं आया।


सीएम भजनलाल ने घटना पर जताया दुख
वहीं इस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है।
स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

'सियासी युद्ध' में तब्दील हुआ केंद्र सरकार से झारखंड की 1.36 लाख करोड़ की दावेदारी

रांची। कोयले की रॉयल्टी और खदानों की जमीन के मुआवजे के रूप में केंद्र सरकार पर झारखंड की 1.36 लाख करोड़ की दावेदारी अब 'सियासी युद्ध' में तब्दील हो गई है. इसे लेकर पिछले चार दिनों से पक्ष-विपक्ष के बीच बयानों के तीर चल रहे हैं.राज्य के सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड के पूर्व सीएम एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं.

इस विवाद ने तब जोर पकड़ा, जब 16 दिसंबर को बिहार के पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र के पास झारखंड की बकाया राशि को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा था कि केंद्र सरकार कोयले से अर्जित राजस्व में झारखंड की हिस्सेदारी 1 लाख 41 हजार करोड़ की राशि क्यों नहीं दे रही है? इस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का लिखित जवाब आया कि कोयले से अर्जित राजस्व के रूप में झारखंड का कोई बकाया नहीं है.सीएम हेमंत सोरेन ने 17 दिसंबर को इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड की मांग जायज है. राज्य के विकास के लिए यह राशि जरूरी है. उन्होंने झारखंड के बीजेपी सांसदों से झारखंड की इस मांग पर आवाज बुलंद करने की अपील की.


हेमंत सोरेन के इस वक्तव्य पर झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "झामुमो हवा-हवाई बातें कर केंद्र सरकार पर 1.36 लाख करोड़ का बकाया रखने का निराधार और भ्रामक आरोप लगा रहा है. अगर झामुमो के पास इस आंकड़े को लेकर कोई ठोस प्रमाण है, तो वे पूरे दस्तावेज़ और तथ्यों के साथ जनता के सामने रखें. झामुमो को स्पष्ट करना चाहिए कि राशि किस मद की है? कब से लंबित है और किन परिस्थितियों में यह दावा किया जा रहा है?"मरांडी ने हेमंत सोरेन को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "झूठे आरोपों और गलत आंकड़ों के सहारे केंद्र सरकार पर दोषारोपण करने की बजाय झारखंड की असल समस्याओं पर ध्यान दीजिए. बिना प्रमाण और आधारहीन आरोप लगाकर झारखंड की जनता को भ्रमित करने का यह खेल अब बंद होना चाहिए."

उन्होंने आगे लिखा, "केंद्र सरकार पर अनर्गल आरोप लगाकर आप अपनी विफलताओं को छिपा सकते हैं. जनता को गुमराह करने की राजनीति से झारखंड का भला नहीं होगा. पूरे तथ्य और प्रमाण के साथ शुचिता की राजनीति करना सीखिए."


हेमंत सोरेन ने इस पर बाबूलाल को जवाब दिया, "हम झारखंडियों की मांग हवा-हवाई नहीं है आदरणीय बाबूलाल जी. यह हमारे हक, हमारी मेहनत का पैसा है. झारखंडी हकों का आपका यह विरोध वाकई दुखद है. जब आपको अपने संगठन की पूरी ताकत लगाकर हमारे साथ खड़ा होना था, आप विरोध में खड़े हो गए. खैर, हम अपना हक अवश्य लेंगे, क्योंकि यह पैसा हर एक झारखंडी का हक है."मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "झारखंडियों के हक में इस बकाया राशि का एक-एक रुपये का विस्तृत ब्रेकअप केंद्र सरकार को कई बार दिया जा चुका है, फिर भी बीजेपी सरकार द्वारा इसे लगातार नकारना हमारे अधिकारों पर किया जाने वाला एक कुंठित प्रयास है. हम इसे होने नहीं देंगे. झारखंड बीजेपी अगर इस मुद्दे पर हम झारखंडियों के साथ अपनी आवाज बुलंद नहीं करती है तो यह साफ माना जाएगा कि इस हकमारी में उनकी बराबर की सहभागिता है."

बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार  को एक बार फिर इसे लेकर हेमंत सोरेन से कई सवाल पूछे. उन्होंने लिखा, "हेमंत सोरेन की सरकार से मेरा सीधा सवाल : यह बकाया किस-किस साल का है और किस योजना-परियोजना का है? 1.36 लाख करोड़ की राशि का आधार क्या है? यूपीए शासनकाल और शिबू सोरेन जी के कोयला मंत्री रहते हुए कितनी राशि वसूली गई थी? पारदर्शिता क्यों नहीं? झारखंड के भ्रष्टाचार से भरे इतिहास को देखते हुए, जनता सब कुछ जानना चाहती है. सही दस्तावेज और तथ्यों को पारदर्शिता के साथ सामने रखें, तब बात करें. जहां भी जरूरत होगी, हम आपके साथ खड़े होंगे. लेकिन, झूठे आंकड़े और फर्जी दावे बर्दाश्त नहीं होंगे."

आज का राशिफल, कैसा होगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::20 :: 12 :: 2024, शुक्रवार

आज का पंचांग:: 20 दिसम्बर 2024, शुक्रवार, विक्रमी सम्वत 2081, शाका 1946, पौष मास, कृष्ण पक्ष,, पौष मास की प्रविष्टा 6, दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमन्त ऋतु, तिथि पंचमी सुबह 10:49 तक तदनन्तर षष्ठी, नक्षत्र मघा, सूर्योदय 7:26am, सूर्यास्त 5:25pm, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 तक, कल: गण्डमूल विचार रात्रि 3:47 तक


आज :: 20 :: 12 :: 2024 का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज दूसरों के भरोसे बैठकर काम न करें। मन में प्रतिस्पर्धा की भावना रहेगी। सन्तान की शिक्षा पर काफी ध्यान देंगे। सही रणनीति के साथ कार्य करने से आपको लाभ मिलेगा। खर्चों पर नियन्त्रण करने का प्रयास करेंगे। प्रेमीजन के साथ घनिष्ठता का आनन्द लेंगे।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
जीवनसाथी आपसे कुछ गिफ्ट की अपेक्षा रख सकता है। धन सम्बन्धित मामलों को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं। सम्पत्ति के मामले अटक सकते हैं। अपनी बातों को लेकर अड़ियल रवैया अपनाने से बचना चाहिये। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मान प्राप्त होगा। हल्की-फुल्की बीमारियाँ आपको परेशान कर सकती हैं।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
विदेश में व्यापार कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा। प्रबल इच्छाशक्ति से नये कार्यों को शुरू कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र मे अधिकारी आपका उत्साहवर्धन कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन का तनाव दूर होगा। नये क्लाइंट्स के साथ आपके सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे। स्वास्थ्य को लेकर परेशानी दूर होगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज खाली समय में संगीत का आनन्द उठा सकते हैं। वरिष्ठ पदों पर बैठे लोग भी आपसे सलाह लेने को उत्सुक रहेंगे। नजदीकी सम्बन्धियों के सहयोग से अभिभूत होंगे। अपनी परेशानियों को दोस्तों के साथ शेयर करें, आपको बहुत अच्छा लगेगा। फाइनेंस से जुड़े लोगों के लिये दिन विशेष रूप से शुभ है।



सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कार्यक्षेत्र में योग्यता और कुशलता का परिचय देंगे। परिवार में आपसी सहयोग और सौहार्द का माहौल रहेगा। फैशन और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को प्रसिद्धि मिलेगी। उच्च पदों पर आसीन लोगों के लिये दिन राहत भरा रहने वाला है। पूर्व में किये गये वादों पर खरे उतरेंगे। घरेलू खर्चों में कमी आयेगी।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। छात्र पढ़ाई को लेकर लापरवाह न रहें। बॉस आपके स्थानान्तरण को लेकर विचार कर सकते हैं। मन में वैचारिक उथल-पुथल चलती रहेगी। महिलाओं को सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी रखनी चाहिये।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। एसिडिटी जैसी समस्या हो सकती है। अविवाहित लोगों को विवाह के उत्तम प्रस्ताव मिल सकते हैं। व्यापार में आप विस्तार करने का विचार बना सकते हैं। आपके मनोबल में वृद्धि होगी। बड़े भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बितायेंगे।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कार्यक्षेत्र में नये तरीकों को अपना सकते हैं। छोटी कारोबारी यात्रा होने के योग बन रहे हैं। वैवाहिक जीवन काफी रोमान्टिक रहेगा। घर का वातावरण बहुत ही अच्छा रहने वाला है। भावनात्मक सम्बन्ध काफी गहरे होंगे। व्यावसायिक रिश्ते काफी मजबूत हो सकते हैं।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपकी दिनचर्या बेहद सन्तुलित रहेगी। विद्यार्थी अध्ययन के प्रति एकाग्र रहेंगे। पैतृक व्यवसाय में अच्छी सफलता मिलेगी। नये लक्ष्यों को निर्धारित करेंगे और उन्हें साधने की कोशिश करेंगे। घर का वातावरण बहुत ही शान्तिपूर्ण रहेगा।


मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपके काम थोड़े मन्द गति से होंगे। शरीर में आलस्य और सुस्ती महसूस हो सकती है। परिवार वालों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिलेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में उलझ सकते हैं। बच्चों की सेहत को लेकर चिन्ता हो सकती है।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
अपनी खुशियों को परिवार वालों के साथ बाँटेंगे। सम्पत्ति के विक्रय को लेकर आ रही बाधा दूर होगी। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लोग आपकी सोच और कार्यप्रणाली से काफी सहमत रहेंगे। मन में विचारों की अधिकता रहेगी।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रचनात्मक कार्यों में आपकी विशेष रुचि रहेगी। ज्यादा तले हुये भोजन का सेवन करने से बचें। विपरीत लिंगी जातकों के प्रति आपका व्यवहार काफी अच्छा रहेगा। घर के लिये नयी वस्तुयें खरीद सकते हैं। कारोबार के विस्तार को लेकर आपको बेहतरीन प्रपोज़ल मिल सकते हैं। समय का सार्थक उपयोग करेंगे।


कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने किया केंद्रीय गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग

गिरिडीह। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्बंध में अपमानजनक शब्द कहने का आरोप लगा जिले के कांग्रेसियों ने गुरुवार को जेपी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की भी मांग किया। 

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 17 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता के संबंध में की गई टिप्पणी निंदनीय है। संवैधानिक पदाधिकारी की ओर से इस तरह का बयान अपमान जनक और गणतंत्र की नींव कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है।

वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर समानता न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। जिलाध्यक्ष की अगुवाई में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

राजद नेताओं ने जमुआ चौक पर फूंका केन्द्रीय गृह मंत्री का पुतला

गिरिडीह। राजद नेताओं ने गुरुवार की शाम जमुआ चौक में राजद प्रखंड अध्यक्ष सर्फुद्दीन अंसारी उर्फ लालबेग के नेतृत्व में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इस दौरान राजद नेताओं ने गृहमंत्री से इस्तिफे की भी मांग की।

मौके पर राजद प्रखंड सचिव ललन यादव ने कहा जब से भाजपा देश में सता में आयी है तब से बाबा साहब के लिखे संविधान को कमजोर कर रही है। कहा कि पीएम मोदी संविधान और बाबा साहब के प्रति दिखावे में भक्ति दर्शाते हैं। वहीं गृह मंत्री को अम्बेडकर के नाम से नफरत है। कहा कि देश के गृह मत्री को जय भीम के नारे से दिक्कत हो रही है। इससे साफ़ जाहिर होता है कि भाजपा के लोगों को संविधान पच नहीं रहा है।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में उज्ज्वल कुमार, शहादत अंसारी, संजय, पप्पू दास, राहुल, महेंद्र दास समेत कई लोग शामिल थे।

तेज रफ्तार कार ने झामुमो नेता की पत्नी को मारा टक्कर, हुई मौत

गिरिडीह। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारी निवासी प्रखण्ड डीलर संघ के उपाध्यक्ष सह पूर्व  झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर महतो की पत्नी शांति देवी का गुरुवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया। 

उनके निधन की खबर सुन पूर्व मंत्री बेबी देवी, कुरमी चेतना मंच के अध्यक्ष जिवाधन महतो, सचिव दुर्योधन महतो, बैजनाथ महतो छोटू,  झारखंड कुडमी आदिवासी मंच के जिलाध्यक्ष बैजनाथ महतो, धनेश्वर विद्यार्थी, टुपलाल महतो, राजकमल महतो, करमचन्द महतो, बिरेन्द्र प्रसाद महतो, बलदेव महतो, भुनेश्वर महतो के अलावे प्रखण्ड डीलर संघ के दर्जनाधिक पदाधिकारी व सदस्य, झामुमो कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शोक संतप्त परिवार से मिल उन्हें सांत्वना दिया।

घटना के सम्बंध में बताया गया कि चंदेश्वर महतो की 58 वर्षीया पत्नी शांति देवी गुरुवार सुबह करिहारी गांव के ही एक दुकान से घरेलू सामान ले कर पैदल आ रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार जेएच 10 सीएस 8047 ने उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए एक ट्रक से जा टकराया। हादसे में शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में उन्हें डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। 

जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज हेतु बोकारो रेफर कर दिया। अभी बोकारो जाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान शांति देवी की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु  गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस उस कार को जब्त कर थाना ले गयी।

स्व सालखन सोरेन की 8वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ श्रद्धांजलि सभा,शामिल हुये मंत्री सुदिव्य सोनू

गिरिडीह। पूर्व विधायक स्वर्गीय सालखन सोरेन की 8वीं पुण्यतिथि गुरुवार को उनके पैतृक गाँव बेंगाबाद प्रखण्ड के झलकडीहा स्थित उनकी समाधि स्थल पर मनाई गई।

बता दें कि स्व सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र से चार बार झामुमों के विधायक रहे थे। उनकी 8वीं पुण्यतिथि पर झलकडीहा में एक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनु शामिल हुए। उन्होंने उनके समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी।

        श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित लोग

मौके पर मंत्री सोनू ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए स्व सोरेन के जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को सींचने में उनका अहम योगदान था। कहा कि जिस पार्टी को उन्होंने सींचा था आज वह पेड़ बनकर तैयार हो गया है। कहा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र के सामान्य सीट रहने के बाद भी सालखन दा चार बार इस विधानसभा का प्रतिनिधितव् किया। 

वहीं स्व सोरेन की पुत्रवधु कर्मिला टुडू ने कहा कि पिताजी जमीन से जुड़े थे। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को पूरी ईमानदारी से सुलझाने का काम किया था। जिस कारण यहाँ की जनता ने उन्हें गांडेय विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक चुन कर विधानसभा भेजा था। उन्होंने अपने ससुर के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प ली।

श्रधांजलि सभा में जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा, झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, नरसिंह नारायण देव, स्व सोरेन की पत्नी सुकुरमणि मरांडी, पुत्र मंगल सोरेन, किशुन सोरेन, प्रियंका मुर्मु, नीलकंठ मंडल, चाँदो मंडल, सुनील यादव, दिलीप मंडलके अलावे काफी संख्या झामुमों के जिला कमेटी व प्रखंड कमेटी के लोग मौजूद थे।

          मंत्री का स्वागत करते लोग

इधर,श्रधांजलि सभा में शामिल होने जा रहे सूबे के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का सोनबाद मंदीर के समीप सोनबाद मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल, हरिला मुखिया सुधीर राजवार, बेंगाबाद मुखिया प्रतिनिधि बिजय सिंह ने अपने साथियों के साथ बुकें देकर स्वागत किया।

भाजपा नगर कमिटी की बैठक में सदस्यता अभियान कार्यशाला पर चर्चा

22 दिसम्बर को हर बूथ पर सदस्यता अभियान चलाने, 25 दिसम्बर को श्रद्धैय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने और 29 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने का निर्णय



गिरिडीह। भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह नगर की एक बैठक गुरुवार को नगर कार्यालय स्टेशन रोड स्थित में हुई। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा ने की। बैठक में जिला उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा एवं जिला मंत्री रंजीत राय प्रभारी के रूप में मौजूद थे। बैठक में सदस्यता अभियान कार्यशाला पर गहन विचार विमर्श किया गया।

वहीं बैठक के दौरान गिरिडीह नगर के प्रभारी द्वारा बैठक के दौरान आगामी 22 दिसम्बर को हर बूथ पर सदस्यता अभियान की शुरुआत करने, 25 दिसम्बर को श्रद्धैय अटल बिहारी वाजपेई  की हर  बुथ पर जयंती मनाने एवं  29 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात हर एक बुथो पर सुनने के साथ विभिन्न सांगठिनक बिंदुओं पर बिंदुवार कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया। 

 बैठक में कार्यशाला मंडल की टोली के संयोजक विवेक कुमार विक्की, सहसंयोजक पवन कंधवे एवं रीना शर्मा के अलावे जिला के महामंत्री संदीप डगाईच, इंजीनियर विनय सिंह, विवेश जालान, ज्योति शर्मा, जयशंकर सिंन्हा, समीर दीप, सोनू चौरसिया, अमित आर्य, अरुण गुप्ता, मिथुन चंद्रवंशी उर्फ माखन, आदित्य यादव, अरविंद कुमार, सावन कुमार समेत कई कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद थे।

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को खाली करना होगा आवास,भवन निर्माण विभाग ने जारी की अधिसूचना

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ठिकाना बदलने वाला है. अब रांची के कांके रोड़ स्थित आवास संख्या-5 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे. मुख्यमंत्री के वर्तमान आवासीय कार्यालय में निर्माण कार्य चलेगा. इस बाबत झारखंड सरकार के भवन निर्माण विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय की मरम्मत की जाएगी. इस कार्य के संपन्न होने तक, उनके कार्यालय को अस्थायी रूप से कांके रोड स्थित एक अन्य आवास में स्थानांतरित किया जा रहा है. 


गौरतलब है कि रांची के कांके रोड़ स्थित आवास संख्या-5 जिस आवास में मुख्यमंत्री का कार्यालय स्थानांतरित किया जा रहा है, वह आजसू पार्टी के नेता सुदेश महतो का आवास है. यह आवास 2009 से आजसू पार्टी के नेता सुदेश महतो के लिए आवंटित था. आजसू पार्टी की सभी गतिविधियां इसी कार्यालय से संचालित होती थीं.लेकिन अब इस आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे. भवन निर्माण विभाग द्वारा इस आदेश के जारी होने के बाद, सुदेश महतो को आवास खाली करनी पड़ सकती हैं.