गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

राजद नेताओं ने जमुआ चौक पर फूंका केन्द्रीय गृह मंत्री का पुतला

गिरिडीह। राजद नेताओं ने गुरुवार की शाम जमुआ चौक में राजद प्रखंड अध्यक्ष सर्फुद्दीन अंसारी उर्फ लालबेग के नेतृत्व में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इस दौरान राजद नेताओं ने गृहमंत्री से इस्तिफे की भी मांग की।

मौके पर राजद प्रखंड सचिव ललन यादव ने कहा जब से भाजपा देश में सता में आयी है तब से बाबा साहब के लिखे संविधान को कमजोर कर रही है। कहा कि पीएम मोदी संविधान और बाबा साहब के प्रति दिखावे में भक्ति दर्शाते हैं। वहीं गृह मंत्री को अम्बेडकर के नाम से नफरत है। कहा कि देश के गृह मत्री को जय भीम के नारे से दिक्कत हो रही है। इससे साफ़ जाहिर होता है कि भाजपा के लोगों को संविधान पच नहीं रहा है।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में उज्ज्वल कुमार, शहादत अंसारी, संजय, पप्पू दास, राहुल, महेंद्र दास समेत कई लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें