22 दिसम्बर को हर बूथ पर सदस्यता अभियान चलाने, 25 दिसम्बर को श्रद्धैय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने और 29 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने का निर्णय
गिरिडीह। भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह नगर की एक बैठक गुरुवार को नगर कार्यालय स्टेशन रोड स्थित में हुई। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा ने की। बैठक में जिला उपाध्यक्ष नवीन सिन्हा एवं जिला मंत्री रंजीत राय प्रभारी के रूप में मौजूद थे। बैठक में सदस्यता अभियान कार्यशाला पर गहन विचार विमर्श किया गया।
वहीं बैठक के दौरान गिरिडीह नगर के प्रभारी द्वारा बैठक के दौरान आगामी 22 दिसम्बर को हर बूथ पर सदस्यता अभियान की शुरुआत करने, 25 दिसम्बर को श्रद्धैय अटल बिहारी वाजपेई की हर बुथ पर जयंती मनाने एवं 29 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात हर एक बुथो पर सुनने के साथ विभिन्न सांगठिनक बिंदुओं पर बिंदुवार कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में कार्यशाला मंडल की टोली के संयोजक विवेक कुमार विक्की, सहसंयोजक पवन कंधवे एवं रीना शर्मा के अलावे जिला के महामंत्री संदीप डगाईच, इंजीनियर विनय सिंह, विवेश जालान, ज्योति शर्मा, जयशंकर सिंन्हा, समीर दीप, सोनू चौरसिया, अमित आर्य, अरुण गुप्ता, मिथुन चंद्रवंशी उर्फ माखन, आदित्य यादव, अरविंद कुमार, सावन कुमार समेत कई कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें