समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
सोमवार, 23 अगस्त 2021
कोविड-19 के स्पेशल कैंप में 97 लोगों ने लिया टीका

अभाविप ने सौंपा गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन, किया पेयजलापूर्ति कराने की मांग

जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने किया प्रखंडवार योजनाओं की समीक्षा, दिये कई निर्देश

उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ
गिरिडीह को फाइलेरिया मुक्त जिला बनाने की उपायुक्त ने की जिले वासियों से अपील
गिरिडीह : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में दीप प्रज्ज्वलित कर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुभारम्भ किया।
मौके पर उपायुक्त श्री सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य 2022 निर्धारित किया गया है। राज्य से फाइलेरिया का उन्मूलन "राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम" के अन्तर्गत लक्षित है। कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है। जिससे पूरे बदन में सूजन आ जाती है जिसे हाथीपाव भी कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि इसके रोकथाम एवं बचाव हेतु पूरे जिले में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। कहा कि फाइलेरिया के रोकथाम हेतु एमडीए कार्यक्रम इस वर्ष 23 अगस्त से 27 अगस्त तक मनाया जाएगा। जिसके तहत लक्षित जनसमूह को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा।
दवा का सेवन खाली पेट नही करना है : डीसी
2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं कराना है। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। जिला के कुल 2519014 लक्षित आबादी को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कुल 2619 बूथ चिन्हित किए गए हैं, जिसमें कुल 5248 दवा प्रशासक द्वारा दवा सेवन करवाने का कार्य किया जाएगा।
जिला स्तर पर 07 पर्यवेक्षक एवं प्रखंड स्तर पर 509 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 23 अगस्त से 25 अगस्त तक 3 दिनों तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र पर दवा डीईसी एवं अलबेंडाजोल की एकल खुराक खिलाई जाएगी। शेष बचे हुए व्यक्तियों को 26 अगस्त से 27 अगस्त तक दवा प्रशासक (सहिया, सेविका एवं पोषण सखी) के द्वारा घर-घर जाकर खिलाई जाएगी। दवा का सेवन मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए करवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड स्तर पर एवं जिला स्तर से कार्यक्रम का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जाएगा। जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर आरआरटी टीम का गठन किया गया है। कार्यक्रम में स्वस्थ्यविभागके अधिकारी समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे।

डीएनसिंह बने आप के झारखंड प्रदेश संयोजक, आप कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
पार्टी पूरी मजबूती के साथ आने वाले समय में सभी चुनाव लड़ेगी : डीएन सिंह
गिरिडीह : आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रभारी दूर्गेश पाठक ने रविवार देर शाम एक पत्र जारी कर देवनाथ सिंह को झारखंड प्रदेश का संयोजक बनाया है। पत्र में प्रदेश संयोजक के अलावा आबिद अली को प्रदेश सचिव और प्रेम कुमार को प्रदेश उप संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है ।
नव नियुक्त प्रदेश संयोजक देवनाथ सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में झारखंड के मुद्दे पर झारखंड के लोगों की आवश्यकता के अनुसार कार्य करेगी और पार्टी पूरी मजबूती के साथ आने वाले समय में सभी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द झारखंड के सभी जिलों में पार्टी का विशेष सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी में अरविन्द केजरीवाल के विकास माॅडल को पसंद करने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा।
आम आदमी पार्टी गिरिडीह के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने नव नियुक्त तीनों पदाधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माण का सपना अधूरा है। झारखंड में आम आदमी पार्टी को यहाँ के छात्र, नौजवान, मजदूर- किसान एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। कहा कि आम आदमी पार्टी से झारखंड के नौजवानों को काफी उम्मीदें हैं।
नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में केन्द्रीय पर्यवेक्षक दिनेश यादव, धनवार विधानसभा प्रभारी सागर चौधरी, जमुआ विधानसभा प्रभारी मेहबूब अंसारी, डुमरी विधानसभा प्रभारी निर्मल महतो, गिरिडीह विधानसभा के मुर्शीद मिर्जा, सृजन पाल सिंह, राजीव रंजन, रोहित वर्मा, पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण महतो, दानिश आलम, शीवशंकर मुर्मू, मुकेश टुडू, जमुआ प्रखंड के आशिष भदानी, रोहित विश्वकर्मा, तैयब अंसारी, रोजन अंसारी, अजीत कुमार वर्मा, देवरी के कासिम अंसारी बगोदर सरिया के मनोहर प्रसाद वर्मा, शक्ति प्रसाद वर्मा, दिनेश रजक, शंकर मंडल सहित कई लोग शामिल हैं।

शनिवार, 7 अगस्त 2021
गिरिडीह स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे झंडोत्तोलन

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020
अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना, सौपा एसडीएम को ज्ञापन

बुधवार, 9 दिसंबर 2020
जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी
जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी
न्यूज़अपडेट न्यूज़ डेस्क : लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों का नियमित परिचालन अभी तक नहीं हो पाया है। स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। उनमें अधिकांश एसी डिब्बे हैं। रिजर्व टिकटों पर ही सफर करने की अनुमति है। लेकिन अब यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट लेकर सफर कर सकते हैं। जल्द इसकी अनुमति मिलेगी। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग (प्रथम) विपुल सिंघल ने मंगलवार को इसको लेकर आदेश जारी किया है।
स्टेशन पर टिकट घरों में कब से टिकट मिलना शुरू होगा, इसका फैसला लेने का अधिकार जोनल रेलवे को दिया गया है। जोनल रेलवे वर्तमान में चल रही यात्री ट्रेनें और संबंधित इलाके की परिस्थिति के अनुसार इससे जुड़ी तारीख जारी करेंगे। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जनरल टिकट लेकर सफर के लिए भी जोनल स्तर पर ही गाइडलाइंस जारी होंगे। रेलवे के अनुसार जल्द मुख्यालय से निर्देश जारी हो जाएगा।
रेलवे बोर्ड ने जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) भी शुरू करने की अनुमति दे दी है। रेलवे स्टेशन के अलावे शहर की दूसरी जगहों पर चलने वाली जेटीबीएस से भी यात्री जनरल टिकट खरीद सकेंगे।

खुशखबरी : गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से

गुरुवार, 26 नवंबर 2020
डाक कर्मचारियों के हड़ताल से डाक सेवा को भारी नुकसान, सरकारी राजस्व की हुई हानि

बुधवार, 25 नवंबर 2020
हड़ताल की सफलता को लेकर श्रमिक संगठनों ने चलाया कोलियरी श्रमिकों के साथ जनसम्पर्क

जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ के सदस्यों ने किया द्वार प्रर्दशन
