शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गिरिडीह स्टेडियम में होगा आयोजित, सुबह 9 बजे होगा झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गिरिडीह स्टेडियम में होगा आयोजित 
           पूर्वाह्न 09:00 बजे होगा झंडोत्तोलन


गिरिडीह :  74वें स्वतंत्रता दिवस जिले में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष जिला स्तरीय मुख्य समारोह गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित होगा। जंहा पूर्वाह्न 09:00 बजे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा  झंडोत्तोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।

  वैश्विक महामारी कोरोना का गिरिडीह जिले में बढ़ते प्रकोप के देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजेशन का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। इसके अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य एहतियाती कदम भी उठाए जाएंगे।

 इस बार स्वतंत्रता दिवस की परेड में सीआरपीएफ, जिला बल, होमगार्ड, एनसीसी के प्लाटून भाग लेंगे। स्कूली विद्यार्थियों को परेड में शामिल नहीं किया जाएगा। 

गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा। तभी उन्हें अंदर आने की अनुमति दी जाएगी।  समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था हेतु लगाए जाने वाले कुर्सियों के बीच 2 गज की दूरी होगी, डबल सीटर सोफा नहीं रहेगा। गैलरी में बैठने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के मानदंड का पालन करना अनिवार्य होगा।

उपायुक्त श्री सिन्हा ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति समारोह में भाग नहीं लेंगे।  सभी आमंत्रित आगंतुकों द्वारा मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी मानदंड का पालन अनिवार्य होगा।

कंहा कितने बजे होगा झंडोत्तोलन : 

गिरिडीह स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे, 
समाहरणालय परिसर प्रातः 10:00 बजे, 
अनुमंडल कार्यालय प्रातः 10:15 बजे, 
कर्मचारी महासंघ भवन प्रातः 10:20 बजे, 
जिला परिषद कार्यालय प्रातः 10:25 बजे, 
पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रातः 10:50 बजे, 
पुलिस लाइन मैदान प्रातः 11:20 बजे होगा झंडोत्तोलन

कृषि विज्ञान केंद्र में कृषकों एवं श्रमिकों को कृषि एवं पशुपालन से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण

कृषि विज्ञान केंद्र में कृषकों एवं श्रमिकों को कृषि एवं पशुपालन से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण
 उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा सभी प्रशिक्षण प्राप्त किसानों एवं श्रमिकों को उनकी कुशलता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा रहा है।

गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार ने अगामी 31 अगस्त तक लॉकडाउन विस्तारित किया गया है। लॉकडाउन से प्रभावित ग्रामीण परिवारों एवं श्रमिकों को स्वरोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के  निर्देश पर कृषि विज्ञान केंद्र, गिरिडीह में बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों एवं किसानों को कृषि के नए तकनीकों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि श्रमिकों को उनकी कुशलता के अनुसार विभिन्न योजनाओं एवं विभिन्न विभागों में रोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा सके।

 कृषि विज्ञान केंद्र में मुर्गी पालन एवं मशरूम की खेती, सूअर पालन, बकरी पालन, पशु पालन, एकीकृत खेती, मुर्गी पालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

 साथ ही किसानों को उन्नत कृषि हेतु कृषि से संबंधित यथा हार्वेस्टिंग, वर्मी कम्पोस्ट, प्लांटेशन, बकरी पालन, मशरूम की खेती, मत्स्य पालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्देश्य किसानों को अपनी भूमि पर नए एवं उन्नत कृषि करना तथा विज्ञान के नए तरीकों से अवगत कराना है ताकि किसान अपनी कृषि की उत्पादन क्षमता को बढ़ा सके तथा उसे लाभान्वित हो सके।

बताया गया कि जिले में 560 किसानों, श्रमिकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें जिले के 330 से अधिक किसानों, श्रमिकों को उन्नत कृषि एवं पशुपालन हेतु प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश किसान कृषि एवं बागवानी, पशु पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों एवं कृषकों को इस योजना से जोड़ उन्हें लाभान्वित करना है। इसके साथ ही श्रमिक एवं कृषक प्रशिक्षण प्राप्त कर योजनाओं का लाभ उठा सकें। 

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

पति पत्नी में हुआ विवाद तो महिला ने दो बेटियों संग कुंए में कूद दे दी जान

पति पत्नी में हुआ विवाद तो महिला ने दो बेटियों संग  कुंए में कूद दे दी जान 
गिरिडीह :  पति पत्नी में हुआ विवाद तो महिला ने अपनी दो बेटियों संग  कुंए में छलांग लगा दी। घटना में महिला की मौत हो गयी जबकि दोनों बच्चियों को स्थानीय लोगों ने कुएं से सही सलामत बाहर निकालने में सफल रहे। घटना पचम्बा थाना क्षेत्र के रानीखावा पंचायत स्थित रानीडीह गांव की है।

घटना की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे और वस्तु स्थित से अवगत हुये। पुलिस ने घटना की सूचना से मृतका 20 वर्षीय पिंकी देवी के मायके वालों को अवगत करा दिया और शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद निवासी मृतका पिंकी देवी की शादी वर्ष 2015 में विश्वजीत विश्कर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद पिंकी ने दो बेटियों को जन्म दिया है। फिलवक्त भी वह गर्भवती थी। मृतका के सास के अनुसार उनका पुत्र विश्वजीत किसी से भी बात करता था उसकी पत्नी को नागवार लगता था। गुरुवार की दोपहर में भी उन दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उनकी बहू पिंकी अपनी दोनों बच्चियों को लेकर कुएं में कूद गई।

बहरहाल पचम्बा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मृतका का शव पोस्टमार्टम उपरांत उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

महिला ग्रुपों को दिए गए सभी तरह के लोन माफी को लेकर 'ऐपवा' ने किया प्रदर्शन

महिला ग्रुपों को दिए गए सभी तरह के लोन माफी को लेकर 'ऐपवा' ने किया प्रदर्शन

गिरिडीह : भाकपा माले समर्थित महिला संगठन 'ऐपवा' की अगवाई में गुरुवार को लोन माफ करने को लेकर गांव-गांव में प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन के दौरान बेंगाबाद प्रखंड के करणपुरा में महिलाओं ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार पूरी तरह से ठप हो गया है। पहले की तरह उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही है। बावजूद इसके माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा दिए गए लोन की किस्त वसूली को लेकर भारी दबाव दिया जा रहा है। महिलाओं ने सरकार से मांग की कि उनको दिए गए सभी तरह के लोन माफ किए जाएं।

मौके पर ऐपवा नेत्री करिश्मा देवी ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों पर मेहरबान है। कोरोना और लॉकडाउन के दरम्यान ही इस सरकार ने बड़ी-बड़ी कंपनियों के हजारों करोड़ के लोन माफ कर दिए हैं। इसलिए इस परिस्थिति में सरकार ने 20 लाख करोड़ राहत की जो घोषणा की है उसी राहत पैकेज से महिला ग्रुपों के सभी तरह के लोन माफ करने की मांग की जा रही है। कहा कि यदि लोन माफी नहीं होगी तो महिलाएं आंदोलन करने को बाध्य होंगी।

मौके पर करिश्मा देवी, टुपाली देवी, होरली देवी, सुखिया देवी, पुनिया देवी, पामो देवी, तेजनी देवी, मीरा देवी, कुंती देवी, तेजनी देवी, मालती देवी, सितिया देवी, रोशनी देवी, डेलिया देवी समेत अन्य मौजूद थे।

15 अगस्त तक सभी अपूर्ण शौचालय का निर्माण कार्य हर हाल में हो पूर्ण : बीडीओ

15 अगस्त तक सभी अपूर्ण शौचालय का निर्माण कार्य हर हाल में हो पूर्ण :  बीडीओ
जमुआ/गिरीडीह :  जमुआ प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखण्ड अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी।

बैठक में बीडीओ ने एनओएलबी की समीक्षा करते हुए सभी मुखिया को एनओएलबी के तहत पंचायतवार निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत शौचालय निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया।  बीडीओ ने कहा कि सभी मुखिया एवं जलसहिया 15 अगस्त तक हर हाल में बचे हुए सभी शौचालय पर कार्य प्रारंभ करते हुए जिओटैग का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

वंही बीडीओ श्री कर्मकार ने मनरेगा के तहत टीसीबी, मेढ़बन्दी तथा प्रवासी मजदूर को रोजगार देने हेतु अन्य योजनाओं को भी युद्ध स्तर पर शुरु करने का निर्देश दिया। 

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रखंड समन्वयक अमित प्रसाद वर्मा, प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार वर्मा के अलावे नकुल कुमार पासवान, चीना खान, रमेश प्रसाद कुशवाहा, प्रमीला वर्मा समेत प्रखण्ड क्षेत्र के सभी मुखिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

अनियंत्रित पिकअप वैन पलटी, 14 घायल

सड़क हादसे में 14 घायल, 9 गम्भीर
गिरिडीह :  जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के पोरैया के आज हुई एक सड़क दुर्घटना में 14 लोग घायल हो गए। जिनमे 9 गम्भीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया है। 

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बंगाल से बक्सर जा रही एक पिकअप वैन डुमरी के पोरैया के समीप अनियंत्रित होकर पलटी मार गयी। जिससे उक्त वाहन पर सवार 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा चिकित्सको ने गम्भीर रूप से घायल 9 लोगों को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया है।

घायलों में गणेश यादव, सन्तोष घोष, मिताई घोष, धनञ्जय घोष, राजेश पूरी, अर्जुन प्रसाद, जितेंद्र यादव, अजय कुमार सिंह आदि शामिल हैं।

बुधवार, 12 अगस्त 2020

मोतिलेदा पंचायत सचिवालय में हुआ कोरोना जांच शिविर का आयोजन

मोतिलेदा पंचायत सचिवालय में हुआ कोरोना जांच शिविर का आयोजन
गिरिडीह :  जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत मोतिलेदा पंचायत सचिवालय में बुधवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। मोतिलेदा पंचायत के प्रभारी मुखिया राम कुमार वर्मा द्वारा इस जांच शिविर का आयोजन बेंगाबाद केप्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में लगाया। 

इस जांच शिविर के बाबत प्रभारी मुखिया ने बताया कि इस जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य मोतिलेदा पंचायत में एक भी व्यक्ति अगर कोरोना संक्रमित है तो उसका समुचित इलाज हो सके और गांव के अन्य लोगों के बीच यह संक्रमण न फैले। उन्होंने इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी किया। 

प्रभारी मुखिया राम कुमार वर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान कुल 50 लोगों का स्वाब सेंपल लिया गया है और इसकी रिपोर्ट 5 दिनों में आने के बाद ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। मुखिया ने लोगों से मास्क लगाने के साथ सोसल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील भी किया। 

मोके पर लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य रीतलाल प्रसाद वर्मा, सहिया किरण वर्मा, रेणु वर्मा, हेमंती देवी, प्रमिला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रलाल वर्मा, राजेश कुमार, गौतम दास आदि मौजूद थे।

कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड कार्यक्रम में लोगो मे दिखा उत्साह

मटका फोड़ ग्रामीणों ने मनाया कृष्ण जन्माष्टमी
श्री कृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड कार्यक्रम में लोगो मे दिखा उत्साह

बिरनी/ गिरिडीह :  बिरनी प्रखंड अन्तर्गत बरहमसिया पंचायत के टाटो गाँव में श्री कृष्णजन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटका फोड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  सभी ग्रामीणों एवं नवयुवकों ने उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लेकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया।

बता दे कि गाँव में पहली बार कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार इतने धूम धाम के साथ मनाया गया। गांव के नवयुवको द्वारा इस अवसर पर मटका फोड़ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया औऱ कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार का भतपुर आनंद उठाया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनन्द,अमित, बॉबी, सुनील,महेश, दिनेश, विजय, विक्की, रामजी, पप्पु,आशीष की भूमिका सराहनीय रही। मटका फोड़ कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

वनभूमि पर अवैध निर्माण पर चला विभाग का बुलडोजर, किया गया ध्वस्त

वनभूमि पर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त 
गिरिडीह :  डीएफओ के निर्देश पर मंगलवार को कोवाड़ मोड़ और द्वारपहरी के पास अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया। 

विभाग के कर्मियों ने बताया कि उस क्षेत्र से लगातर वनभूमी में अवैध निर्माण कराए जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद गिरिडीह डीएफओ राजकुमार साह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। जिसमें कोवाड़ मोड़ और द्वारपहरी के पास अवस्थित वन भूमि में बने अवैध निर्माणों को जेसीबी के सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।

 उक्त अतिक्रमण मुक्ति अभियान में वनविभाग से जुड़े कर्मी सुमित सिंह, संदीप मिश्रा, मनीष रॉय, संजय महतो आदि शामिल थे।

गिरिडीह में झारखंड निर्माण अभियान शुरू,पचास हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

 गिरिडीह में झारखंड निर्माण अभियान शुरू,पचास हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य 
गिरिडीह : आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को गिरिडीह शक्ति नगर स्थित जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर झारखंड निर्माणअभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सह उतरी छोटा नागपुर प्रमंडल के प्रभारी दीप नारायण सिंह उपस्थित थे।

मौके पर श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सहमति से गिरिडीह में 50 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के बीस साल बाद भी यहाँ बेरोजगारी, पलायन, भूखमरी, अशिक्षा, कुपोषण और भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हैं । जबकि दिल्ली में सरकार ने बिजली, पानी ,शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम करके देश के समक्ष एक माॅडल प्रस्तुत किया है। कहा कि अब हर राज्य में केजरीवाल माॅडल की माँग तेजी से बढ़ रही है।

जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि गिरिडीह जिला में युवाओं का पलायन झारखंड में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड बनाने के लिए गाँव गाँव में लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।  कार्यक्रम में सृजन सिंह, रोहित विश्वकर्मा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दीप नारायण सिंह ने युवाओं को टोपी पहनाकर और फूल माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सह उतरी छोटा नागपुर प्रमंडल के प्रभारी दीप नारायण सिंहजिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा, नगर अध्यक्ष राजीव रंजन, डुमरी विधानसभा प्रभारी निर्मल प्रसाद महतो, जमुआ विधानसभा प्रभारी मेहबूब अंसारी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विवेक आनन्द कुशवाहा, जिला सचिव अभिषेक सिन्हा, छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के सचिव इबरार अंसारी, श्रमिक विकास संगठन के जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा, गिरिडीह विधानसभा से तेज नारायण महतो, सीता राम महतो, मो दानिश सहित कई गणमान्य लोगों ने एक मोबाइल नंबर 7070237070 जारी कर  अभियान की शुरुआत की। 

मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार शर्मा, तैयब अंसारी, गंगाधर महतो सहित कई लोग मौजूद थे ।

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक खोरीमहुआ अनुमंडल में सम्पन्न

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक खोरीमहुआ अनुमंडल में सम्पन्न
खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के कई पत्रकारों ने लिया आईएफडब्ल्यूजे की सदस्यता

गिरिडीह : इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की गिरिडीह जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक जिले के खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्रों न्यूज़ चैनलों से जुड़े पत्रकार साथियों ने आईएफडब्लूजे की सदस्यता ग्रहण किया। संगठन के पदाधिकारियों ने सभी नवांगतुक सदस्यों को फूल माला पहना कर संगठन में उन सबों का जोर दार स्वागत किया।
खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र के जमुआ प्रखण्ड अंतर्गत खरगडीहा पंचायत सचिवालय में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता और महासचिव कानन कुमार किस्कु के संचालन में सोमवार को आईएफडब्ल्यूजे की बैठक हुई।  उक्त बैठक में खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से पधारे कई पत्रकार साथियों ने देश की सबसे पुरानी पत्रकार संगठन आईएफडब्लूजे (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट) के ऊपर अपनी आस्था प्रकट करते हुये इसकी सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी पत्रकार साथियों का जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। 

संगठन के जिला उपाध्यक्ष व खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र के निवासी इरफान आलम की अगुवाई में खरगडीहा पंचायत सचिवालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये संघ के जिलाध्यक्ष ने आईएफडब्ल्यूजे के बावत विस्तृत जानकारी उपस्थित पत्रकार साथियों को दिया। उन्होंने कहा कि बर्तमान दौर मे संघ और संगठन की महत्ता काफी अधिक है। तभी तो यह कहावत चरितार्थ है "संघे शक्ति कलियुगे"। 

कहा कि संगठन से जंहा हमे काफी फायदे मिलते है वंही संघ संगठन हमे एक जुट रहने को भी प्रेरित करता है। हमारा संगठन जितना शक्तिशाली होगा लोगो की निगाह में हम उतने ही सबल होंगे।

बैठक का मंच संचालन करते हुये जिला महासचिव कानन कुमार किस्कू ने बताया कि संगठन में ऊंच, नीच जाति, धर्म, सम्प्रदाय सम्बन्धी कोई भेद भाव नही होता। संगठन में शामिल सभी साथी एक होते है,और सभी एक जुट हो संगठन हित मे काम करते हैं। बैठक समाप्ति पूर्व धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विलियम जेकब ने किया।

बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला महासचिव कानन कुमार किस्कू, कोषाध्यक्ष विलियम जेकब, संगठन सचिव अजय चौरसिया, उपाध्यक्ष इरफान आलम, अख्तर इमाम, शुभम सौरभ, मुजाहिद अली, दीपक कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सोमवार, 10 अगस्त 2020

भू-रैयतों के प्रतिनीधियों संग अधिकारीयों ने की बैठक

भू-रैयतों के प्रतिनीधियों संग अधिकारीयों ने की बैठक
बगोदर/गिरिडीह  :  जीटी रोड चौडीकरण में प्रभावित अटका के भू-रैयतों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक किया। बगोदर प्रखंड के सभागार में हुई उस बैठक में जिले के अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, एसडीएम बगोदर राम कुमार मंडल, सीओ आशुतोष ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

बैठक में भू-रैयतों के प्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए कहा कि अटका के भू-रैयतों के साथ मुआवजे को लेकर काफी गडबडी की गई है। रैयतों के आवसीय भूमि को कृषि भूमि करार फे दिया गया है।  बैठक माले नेता संदीप जायसवाल, प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भाजपा नेता शत्रुधन मंडल, रामकिशुन मेहता समेत कई लोग शामिल थे।