गुरुवार, 13 अगस्त 2020

महिला ग्रुपों को दिए गए सभी तरह के लोन माफी को लेकर 'ऐपवा' ने किया प्रदर्शन

महिला ग्रुपों को दिए गए सभी तरह के लोन माफी को लेकर 'ऐपवा' ने किया प्रदर्शन

गिरिडीह : भाकपा माले समर्थित महिला संगठन 'ऐपवा' की अगवाई में गुरुवार को लोन माफ करने को लेकर गांव-गांव में प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन के दौरान बेंगाबाद प्रखंड के करणपुरा में महिलाओं ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार पूरी तरह से ठप हो गया है। पहले की तरह उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही है। बावजूद इसके माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा दिए गए लोन की किस्त वसूली को लेकर भारी दबाव दिया जा रहा है। महिलाओं ने सरकार से मांग की कि उनको दिए गए सभी तरह के लोन माफ किए जाएं।

मौके पर ऐपवा नेत्री करिश्मा देवी ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों पर मेहरबान है। कोरोना और लॉकडाउन के दरम्यान ही इस सरकार ने बड़ी-बड़ी कंपनियों के हजारों करोड़ के लोन माफ कर दिए हैं। इसलिए इस परिस्थिति में सरकार ने 20 लाख करोड़ राहत की जो घोषणा की है उसी राहत पैकेज से महिला ग्रुपों के सभी तरह के लोन माफ करने की मांग की जा रही है। कहा कि यदि लोन माफी नहीं होगी तो महिलाएं आंदोलन करने को बाध्य होंगी।

मौके पर करिश्मा देवी, टुपाली देवी, होरली देवी, सुखिया देवी, पुनिया देवी, पामो देवी, तेजनी देवी, मीरा देवी, कुंती देवी, तेजनी देवी, मालती देवी, सितिया देवी, रोशनी देवी, डेलिया देवी समेत अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें