15 अगस्त तक सभी अपूर्ण शौचालय का निर्माण कार्य हर हाल में हो पूर्ण : बीडीओ
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखण्ड अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी।
बैठक में बीडीओ ने एनओएलबी की समीक्षा करते हुए सभी मुखिया को एनओएलबी के तहत पंचायतवार निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत शौचालय निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि सभी मुखिया एवं जलसहिया 15 अगस्त तक हर हाल में बचे हुए सभी शौचालय पर कार्य प्रारंभ करते हुए जिओटैग का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
वंही बीडीओ श्री कर्मकार ने मनरेगा के तहत टीसीबी, मेढ़बन्दी तथा प्रवासी मजदूर को रोजगार देने हेतु अन्य योजनाओं को भी युद्ध स्तर पर शुरु करने का निर्देश दिया।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रखंड समन्वयक अमित प्रसाद वर्मा, प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार वर्मा के अलावे नकुल कुमार पासवान, चीना खान, रमेश प्रसाद कुशवाहा, प्रमीला वर्मा समेत प्रखण्ड क्षेत्र के सभी मुखिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें