मंगलवार, 11 अगस्त 2020

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक खोरीमहुआ अनुमंडल में सम्पन्न

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की गिरिडीह जिला इकाई की बैठक खोरीमहुआ अनुमंडल में सम्पन्न
खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के कई पत्रकारों ने लिया आईएफडब्ल्यूजे की सदस्यता

गिरिडीह : इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की गिरिडीह जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक जिले के खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्रों न्यूज़ चैनलों से जुड़े पत्रकार साथियों ने आईएफडब्लूजे की सदस्यता ग्रहण किया। संगठन के पदाधिकारियों ने सभी नवांगतुक सदस्यों को फूल माला पहना कर संगठन में उन सबों का जोर दार स्वागत किया।
खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र के जमुआ प्रखण्ड अंतर्गत खरगडीहा पंचायत सचिवालय में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता और महासचिव कानन कुमार किस्कु के संचालन में सोमवार को आईएफडब्ल्यूजे की बैठक हुई।  उक्त बैठक में खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से पधारे कई पत्रकार साथियों ने देश की सबसे पुरानी पत्रकार संगठन आईएफडब्लूजे (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट) के ऊपर अपनी आस्था प्रकट करते हुये इसकी सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी पत्रकार साथियों का जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। 

संगठन के जिला उपाध्यक्ष व खोरीमहुआ अनुमण्डल क्षेत्र के निवासी इरफान आलम की अगुवाई में खरगडीहा पंचायत सचिवालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुये संघ के जिलाध्यक्ष ने आईएफडब्ल्यूजे के बावत विस्तृत जानकारी उपस्थित पत्रकार साथियों को दिया। उन्होंने कहा कि बर्तमान दौर मे संघ और संगठन की महत्ता काफी अधिक है। तभी तो यह कहावत चरितार्थ है "संघे शक्ति कलियुगे"। 

कहा कि संगठन से जंहा हमे काफी फायदे मिलते है वंही संघ संगठन हमे एक जुट रहने को भी प्रेरित करता है। हमारा संगठन जितना शक्तिशाली होगा लोगो की निगाह में हम उतने ही सबल होंगे।

बैठक का मंच संचालन करते हुये जिला महासचिव कानन कुमार किस्कू ने बताया कि संगठन में ऊंच, नीच जाति, धर्म, सम्प्रदाय सम्बन्धी कोई भेद भाव नही होता। संगठन में शामिल सभी साथी एक होते है,और सभी एक जुट हो संगठन हित मे काम करते हैं। बैठक समाप्ति पूर्व धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विलियम जेकब ने किया।

बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला महासचिव कानन कुमार किस्कू, कोषाध्यक्ष विलियम जेकब, संगठन सचिव अजय चौरसिया, उपाध्यक्ष इरफान आलम, अख्तर इमाम, शुभम सौरभ, मुजाहिद अली, दीपक कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें