स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गिरिडीह स्टेडियम में होगा आयोजित
पूर्वाह्न 09:00 बजे होगा झंडोत्तोलन
गिरिडीह : 74वें स्वतंत्रता दिवस जिले में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष जिला स्तरीय मुख्य समारोह गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित होगा। जंहा पूर्वाह्न 09:00 बजे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा झंडोत्तोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
वैश्विक महामारी कोरोना का गिरिडीह जिले में बढ़ते प्रकोप के देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजेशन का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। इसके अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य एहतियाती कदम भी उठाए जाएंगे।
इस बार स्वतंत्रता दिवस की परेड में सीआरपीएफ, जिला बल, होमगार्ड, एनसीसी के प्लाटून भाग लेंगे। स्कूली विद्यार्थियों को परेड में शामिल नहीं किया जाएगा।
गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा। तभी उन्हें अंदर आने की अनुमति दी जाएगी। समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था हेतु लगाए जाने वाले कुर्सियों के बीच 2 गज की दूरी होगी, डबल सीटर सोफा नहीं रहेगा। गैलरी में बैठने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के मानदंड का पालन करना अनिवार्य होगा।
उपायुक्त श्री सिन्हा ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति समारोह में भाग नहीं लेंगे। सभी आमंत्रित आगंतुकों द्वारा मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी मानदंड का पालन अनिवार्य होगा।
कंहा कितने बजे होगा झंडोत्तोलन :
गिरिडीह स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे,
समाहरणालय परिसर प्रातः 10:00 बजे,
अनुमंडल कार्यालय प्रातः 10:15 बजे,
कर्मचारी महासंघ भवन प्रातः 10:20 बजे,
जिला परिषद कार्यालय प्रातः 10:25 बजे,
पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रातः 10:50 बजे,
पुलिस लाइन मैदान प्रातः 11:20 बजे होगा झंडोत्तोलन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें