रविवार, 10 मई 2020

नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
जमुआ /गिरिडीह  :    जमुआ चौक पर कोरोना महामारी में  सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन का पालन करने के लिए रविवार को दर्पण दृष्टि संस्था  द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। संस्था के कलाकारों आकाश हिंदुस्तानी, राजीव रंजन, संतोष कुमार, आकाश कुमार साहा, पप्पू कुमार आदि ने जंहा नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। वंही कोरोना जैसे बीमारी से बचने की बारीकियों से लोगों को अवगत कराया।

मौके पर जमुआ के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसन और लॉक  डाउन का पालन करें। क्योंकि आपको अपना बचाव स्वयं करना होगा, तभी समाज और देश को बचाया जा सकेंगे। 
इस अवसर पर जमुआ पुलिस निरीक्षक बिनय राम , जमुआ उपप्रमुख चंद्रशेखर राय, पुलिस पदाधिकारी नरेश यादव, मनीता कुमारी, सुमंत प्रसाद, दीपक कुमार, अभिषेक रंजन, मनोज कुमार पूर्ति, मनीष कुमार गुप्ता, बीरबल सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे ।

ट्रष्टी द्वारा कर्मचारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण

ट्रष्टी द्वारा कर्मचारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण 
पीरटांड़/ गिरिडीह:  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित 20 पंथी कोठी में वहां के ट्रष्टी कोडरमा निवासी सुरेश कुमार झंझरी द्वारा लोक डाउन को देखते हुए समस्त कर्मचारियों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।

 राशन का वितरण कोठी के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते, सहायक प्रबंधक मनोज जैन, भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। सैकड़ों कर्मचारियों ने राहत सामग्री प्राप्त कर संस्था के ट्रष्टी को धन्यवाद दिया। सामाजिक दूरी बनाए रख सम्पन्न हुई इस अनाज वितरण कार्यक्रम में लक्ष्मण जोशी, पंकज जैन, दीपक सिंह, नागेंद्र सिंह, इंजीनियर एम के तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।   

माले की बैठक में मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

माले की बैठक में मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि
जमुआ/ गिरीडीह :   भाकपा माले की प्रखंड कमेटी ने रविवार को एक बैठक कर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कुचले 16 प्रवासी मजदूरों और विशाखा पटनम में गैस लीक के कारण मारे गए लोगों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

मौके पर पार्टी सदस्यों ने सरकार से सभी प्रवासी मजदूरों को बिना किराए उनके घर तक पहुंचाने तथा उनके खाते में दस हजार रुपया देने की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग किया।

बैठक में उपस्थित जमुआ विधानसभा स्तरीय नेता अशोक पासवान, ललन यादव ,मो0 असगर अली, मो0 राजा ,राजेश दास, भोला पासवान ,रंजीत यादव ,अरुण वर्मा ,बाबूलाल वर्मा आदि लोग शामिल थे ।

स्थापना दिवस पर आरकेवी सदस्यों ने किया वृद्धाश्रम में फल वितरण

स्थापना दिवस पर आरकेवी सदस्यों ने किया वृद्धाश्रम में फल वितरण
गिरिडीह : कायस्थों की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय कायस्थ वृंद (आरकेवी) द्वारा संस्था का चतुर्थ स्थापना दिवस सह अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस रविवार को परम्परागत तरीके से विधिपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं एवं मजदुर वर्ग के बीच भोजन तथा स्नेहदीप वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों के बीच फल का वितरण किया गया। आरकेवी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद बक्सी ने बताया कि संस्था अपने स्थापना काल से ही समाजहित के कार्यों का बखूबी निर्वहन करती आ रही है। जिसमे गरीबों की बेटी की शादी में सहयोग, गरीबों असहायों के बीच कम्बल वितरण, समाज के लोगों को गम्भीर बीमारी आदि में आर्थिक सहयोग वगेरह। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम भी आयोजित था।

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजीव रंजन सिन्हा, प्रभारी शिवेंद्र कुमार सिन्हा, ज़िला अध्यक्ष मानवेन्द्र किशोर वर्मा, उपाध्यक्ष  उत्तम लाला, युवा अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा, युवा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा और जिला सचिव संजीव कुमार सिन्हा (सज्जन), कोषाध्यक्ष विशाल गॊरव, श्री शिखरजी जल के निदेशक राजेश सिन्हा, राजेश सहाय, रविन्द्र कुमार सिन्हा चंदन सिन्हा, ओम सिन्हा और जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत का विशेष सहयोग रहा।

दुकान में हुई चोरी, एक युवक गिरफ्तार

दुकान में हुई चोरी, एक युवक गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक कराना दुकान में हुई चोरी। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर पूछ ताछ करने में जुटी है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि बेंगाबाद मुख्य बाजार स्थित एक किराने की दुकान में चोरी की घटना घटी। चोर दुकान की छत में लगे दरवाजे को तोड़कर  दुकान में दाखिल हुआ और दुकान में रखे गल्ले से 50 हजार नगदी पार कर लिया। 

घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार ने थाने में एक आवेदन देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया।
त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर पूछ ताछ करने में जुटी है ।

बिहार में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 646

बिहार में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 646 
पटनाः बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लिस्ट जारी कर बताया कि 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह मरीजों की संख्या बढ़कर 646 पर पहुंच गई है। 

ये जो 17 मामले आए हैं उनमें पटना से 3, किशनगंज से 8, अररिया से 1, अरवल से 3 और गया से 2 मरीज मिले हैं। जबकि सुबह में विभाग द्वारा जारी पहली लिस्ट में 18 मरीज मिलने की पुष्टि की गई थी। इन दोनों को मिलाकर रविवार को 35 नए मरीज मिले हैं। हलांकि एक बात और है कि ठीक होने मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

पुलिस ने किया अवैध शराब भट्ठी को नष्ट


पुलिस ने किया अवैध शराब भट्ठी को नष्ट
गोड्डा  : जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के सोरायकिता गांव में अवैध ढंग से संचालित देसी शराब के अड्डे पर पुलिस ने दी दबिश। किया अवैध शराब भट्ठी को नष्ट।

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के निर्देश पर रविवार की सुबह यह कार्रवाई करते हुये पुलिस ने महुआ दारू बनाने में प्रयुक्त होने वाला जावा महुआ एवं शराब की भट्टी किया गया नष्ट किया। इस पुलिसिया कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। हालांकि इस दौरान शराब निर्माता मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

बताया जाता है कि सोरायकिता गांव आदिवासी बहुल गांव हैं। इस गांव के कई घरों में अवैध ढंग से किया जाता है देसी शराब का निर्माण। पुलिस सभी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।

शनिवार, 9 मई 2020

मधुबन के दीपक मेपानी को मसीहा मान रहे है लोग

मधुबन के दीपक मेपानी को मसीहा मान रहे है लोग
गिरिडीह : कहते हैं प्रकृति अपनी सुंदरता का सृजन तो करती ही है साथ ही ऐसे लोगों का भी सृजन करती है जो समाज और सामाजिक उत्थान की परिकल्पना को साकार करने का माद्दा रखते हैं।

 जिले के पारसनाथ की तलहटी में बसे मधुबन के ऐसे ही शख्स हैं दीपक भाई मेपानी। कोरोना वायरस की महामारी में दीपक भाई ने न केवल मधुबन के आसपास के करीब 200 गांव के गरीबों के लिए दो वक्त के खाने के इंतजाम में जुटे हैं। बल्कि हर दिन करीब 1000 लोगों के लिए खाने का इंतजाम सुनिश्चित हो इसके लिए तत्पर हो जाते है।

पीरटांड़ प्रखंड से लेकर बेरमो फुसरो जैसे इलाकों में जहां गरीबी बेरोजगारी के अभाव में भुखमरी के कगार पर खड़ी है वैसे लोगों के लिये दीपक मेपानी मसीहा के रूप में अवतरित हो कर हर दिन दो वक्त का भोजन पहुंचाने मैं जी जान से जुटे हुए हैं। उनकी इस उदार हृदयता का पूरा इलाका कायल है और उन्हें इस आपातकालीन समय का मसीहा करार दे रहा है।

अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा ने मनाई तीन कालजयी महापुरुषों की जयंती

अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा ने मनाई तीन कालजयी महापुरुषों की जयंती 
जमुआ /गिरीडीह  : जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में शनिवार को अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के तत्वावधान में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए महाराणा प्रताप, गोपाल कृष्ण गोखले व संत रामानुजाचार्य की जयंती मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उन महापुरूषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर तीनों महापुरुषों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित किया।

 इस जयंती सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मौके पर मोर्चा जिला सचिव विकास मिश्रा, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, प्रखण्ड सचिव पवन कुमार सिंह सोलंकी, योगेश कुमार पाण्डेय,  पवन साव, राजा कुमार राम, विनोद कुमार साव ,रामेश्वर राणा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम उपरांत ब्रह्मर्षि समाज के भवन निर्माण हेतु  भूमैदान देने वाले गनपत राय की पत्नी सुमित्रा देवी की आत्मा की शांति की भी कामना उपस्थित लोगों ने किया।

विभिन्न राज्यों से गिरिडीह जिला के 2166 मजदूरों व श्रमिकों की हुई घर वापसी

विभिन्न राज्यों से गिरिडीह जिला के 2166 मजदूरों व श्रमिकों की हुई घर वापसी
 गिरिडीह : जिले के 2166 श्रमिकों को विभिन्न राज्यों से बस एवं ट्रेन के माध्यम से उनके गृह जिला लाया गया। जिनमें सूरत, गुजरात, महाराष्ट्र से, उत्तर प्रदेश से, कर्नाटक से, मुंबई से, हैदराबाद से आने वाले लोग शामिल हैं।

 जिला प्रशासन के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी श्रमिकों को सकुशल गृह जिला लाया गया। गृह जिला आने के पश्चात सभी श्रमिकों के चेहरे पर एक अलग उत्साह देखने को मिला। श्रमिकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को शुक्रिया अदा किया। 

जिले में वापस लौट रहे सभी श्रमिकों, मजदूरों का रिसीविंग सेंटर पर आवश्यक स्वास्थ्य जाएं तथा स्वस्थ विभाग का क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाकर सभी का निबंधन करते हुए उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया। सबों को निर्देशों का पालन करने की हिदायत देते हुये जिला प्रशासन के द्वारा सभी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान अर्थात घर तक पहुंचाया गया। 

ढिबरा लदा एक ट्रक जब्त

ढिबरा लदा एक ट्रक जब्त
गिरिडीह : अभ्रक के ढिबरा लदे एक ट्रक को मुफस्सिल पुलिस ने जब्त किया है। बताया जाता है कि पुलिस ने जिस ट्रक को पकड़ा है वह ट्रक तिसरी-गावां इलाके से ढिबरा लाद कर गिरिडीह जिला मुख्यालय की ओर आ रहा था। 

इसी दौरान गिरिडीह-जमुआ पथ पर गश्त कर रही पुलिस टीम की नजर उक्त ट्रक पर पड़ी। पुलिस ने ट्रक को रोक कर चेक किया तो उसपर ढिबरा लदा मिला। इसके बाद पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर मुफस्सिल थाना ले गयी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

महाराष्ट्र की घटना पर माले ने मनाया 'शोक एवं धिक्कार दिवस'

महाराष्ट्र की घटना पर माले ने मनाया 'शोक एवं धिक्कार दिवस'
'पीएम केयर फंड' से मजदूरों की सकुशल वापसी और भत्ता देने की मांग।

गिरिडीह : भाकपा माले ने शनिवार को राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत 'शोक एवं धिक्कार दिवस' मनाते हुए, कल महाराष्ट्र में ट्रेन की चपेट में आकर मारे गए 16 मजदूरों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर माले नेता श्री यादव ने कहा कि देशभर के प्रवासी मजदूरों के प्रति केंद्र सरकार की संवेदना एकदम समाप्त हो चुकी है। लॉकडाउन के कारण मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत, गैस रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत से लेकर हर दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिसमें गरीब निर्दोष मारे जा रहे हैं। सरकार ने लॉकडाउन लागू करने के पहले कोई तैयारी नहीं की जिस कारण यह अव्यवस्था फैली है। 

उन्होंने कहा कि, मजदूरों को काम से निकाल दिया गया है, उनके पास खाने और घर के किराए के पैसे नहीं हैं। ऐसी स्थिति में लोग कर्ज लेकर बसों से मुंहमांगी कीमत देकर लौट रहे हैं और जिनके पास पैसे नहीं वे जान की बाजी लगाकर वापस आने को मजबूर हैं इसलिए इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

श्री यादव ने 'पीएम केयर फंड' से सभी प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी तथा प्रति परिवार ₹10000/- कोरोना भत्ता देने समेत स्थानीय स्तर पर लोगों के लिए रोजगार की गारंटी करने की मांग की।

गांडेय प्रखंड के दासडीह स्थित पार्टी के अस्थायी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कु0 यादव, महताब अली मिर्जा, मनोज यादव, रोहित यादव, दशरथ सिंह आदि शामिल हुए।