शुक्रवार, 8 मई 2020

प्रवासी मजदूरों को केंद्र सरकार ने मरने के लिए छोड़ दिया है : भाकपा माले

प्रवासी मजदूरों को केंद्र सरकार ने मरने के लिए छोड़ दिया है : भाकपा माले
16 मजदूरों की मौत पर माले ने दी श्रद्धांजलि। कहा, जिम्मेदारी तय हो

गिरिडीह : मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को मरने के लिए छोड़ दिया है। एक तरफ वे काम से निकाल दिए गए हैं,  उन्हें उनके किराए के घरों से खाली कराया जा रहा है जिससे उनके रहने और खाने की कोई गारंटी नहीं रह गई और घर लौटना उनके लिए मजबूरी है। लेकिन केंद्र सरकार सब कुछ जानकर भी उनके प्रति जरूरी उपाय नहीं कर रही है। 

यही कारण है कि प्रवासी मजदूर आज जहां जिनसे जैसे भी बन पड़ रहा है, वे किसी भी तरह घर लौटने को मजबूर हुए हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र से मप्र लौट रहे प्रवासी मजदूर, जो पैदल चलते-चलते थक कर पटरियों पर ही सो गए थे, मालगाड़ी की चपेट में आकर हृदय विदारक तरीके से मौत के शिकार हुए हैं।

मृतक मजदूरों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपरोक्त बातें भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कु0 यादव तथा गिरिडीह विस प्रभारी राजेश सिन्हा ने कही।

उन्होंने कहा कि भाकपा माले हादसे के शिकार उन मजदूरों समेत देशभर में बिना सोचे समझे किए गए लॉकडाउन से उत्पन्न त्रासदी में मारे गए तमाम लोगों को श्रद्धांजलि देती है।

नेताद्वय ने मांग की कि इन तमाम मौतों के लिए जिम्मेदारी तय हो और सभी मृतक परिवारों को 20-20 लाख का भुगतान केंद्र सरकार अलग से करे।

श्रद्धांजलि देकर प्रतिवाद करने वालों में श्री यादव एवं सिन्हा के अलावा माले नेता अशोक तुरी शामिल थे।

वैशाखी पूर्णिमा पर विशाल भंडारे का आयोजन

वैशाखी पूर्णिमा पर विशाल भंडारे का आयोजन 
पीरटांड़/ गिरिडीह : पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में 1 महीने से चल रहे वैशाखी कीर्तन के समापन पर एवं वैशाख पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित एकाह रामायण पाठ समापन पर गुरुवार रात को श्री बंशीधर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । 

यहां यह बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस वर्ष केवल मंदिर के पुजारी ने 1 महीने तक वैशाखी कीर्तन सामाजिक दूरी को बनाते हुए किया । वही भंडारे में भी लोगों को प्रसाद समाजिक दूरी बनाते हुए दी गई । पिछले कई 100 सालों से उक्त मंदिर में वैशाखी कीर्तन होते आ रहा है ।

भगवान को लाया गया घर

भगवान को लाया गया घर 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में शुक्रवार को एक आयोजन आयोजित कर भगवान श्री बंशीधर जी महाराज को महंत के घर लाया गया । 

बताते चलें कि भगवान श्री बंशीधर जी महाराज साल में एक मर्तबा भादो कृष्ण हस्ती को महंत के महंत के घर आते हैं लेकिन आज जेठ कृष्ण को भगवान को घर लाया गया क्योंकि 650 वर्ष पुराना मंदिर को तोड़कर 50 लाख रुपए की लागत से नया मंदिर बनाया जा रहा है जिसमें काम प्रारंभ करने के लिए भगवान को महंत का घर लाया गया।

 इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन भंडारा एवं प्रसाद का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम में लोक डाउन का पूर्णतया पालन करते हुए समाजिक दूरी बनाते हुए भगवान को घर लाया गया ।

गुरुवार, 7 मई 2020

बिजली पोल के चपेट में आने से 60 वर्षीय बृद्ध की मौत

बिजली पोल के चपेट में आने से 60 वर्षीय बृद्ध की मौत
 महागामा (गोड्डा) :  गुरुवार की दोपहर अंधी से गिरे बिजली पोल के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के बेलटिकरी गांव के संथाली टोला निवासी 60 वर्षीय सूरज मड़ैया के रूप में कई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपर द्वार पर बैठे थे तेज आंधी में एक खजुर का पेड बगल से गये बिजली तार लेकर गिर गया जिससे मृतक के द्वार पर बिजली का पोल भी गिर गया जिसमें सूरज मड़ैया डॉ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही विधायिका दीपिका सिंह में प्रखड कर्मचारी को घटना पर भेज के जांच के आगे की कार्यवाही करने की बात कही। वहीं मौके पर कर्मचारी पहुचकर घटना का जायजा लिया उन्होंने कहा कि शव को पोष्टमार्टम के बाद आगे की जो भी प्रकिया है कि जाएगी    वासु कुमार की रिपोर्ट महागामा गोड्डा से

अंतरजिला गिरोह के दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

अंतरजिला गिरोह के दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार 
मुज़फ़्फ़रपुर :  पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार अपराधी हत्या और रंगदारी मामले में आरोपित है।

गुरुवार की रात सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा बताए गए जगह पर छापेमारी की गई। जिसमे दो अंतरज़िला अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।

अपराधियो के पास से एक पिस्तौल,एक कट्टा,8 गोली,दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों का नाम विकाश मिश्र और बिक्रम कुमार है। दोनो सीतामढ़ी ज़िले के बेलसंड थाना क्षेत्र के निवासी है। पूर्व में भी कई कांडो में वांछित था। पुलिस को काफी दिनों से दोनों की तलाश थी।

पूरे मामले पर सदर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई की गई। जिसमे दो अपराधी को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।

120 गरीब असहायों के बीच राशन का वितरण

120 गरीब असहायों के बीच राशन का वितरण
गिरिडीह : लॉक डाउन के वजह से रोज कमाने खाने वाले और गरीब तबके के लोगों के समक्ष अनाज की कमी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इन असहाय लोगों की मदद के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं और नेतागण सामने आ रहे हैं। गिरिडीह के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी भी अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से लगातार जरूरतमंदों को राहत सामग्रियां उपलब्ध करवा रहे हैं।

 इसी कड़ी में गुरुवार को भी सांसद प्रतिनिधि सह आजसू के गिरिडीह जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने गिरिडीह विधानसभा अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 एवं वार्ड 29 के 120 जरूरतमंद लोगो को राशन उपलब्ध कराया। बताया गया कि गिरिडीह मे प्रत्येक दिन गरीबो और जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें राशन दिया जा रहा और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।

माले की रिलीफ टीम ने किया जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल का वितरण

माले की रिलीफ टीम ने बेंगाबाद के मोतीलेदा में किया जरूरतमंद परिवारों के बीच  चावल का वितरण 
गिरिडीह :  भाकपा माले की रिलीफ टीम ने गुरुवार को बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा के जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल का वितरण किया। 

इस बाबत पार्टी नेता राजेश कु0 यादव तथा राजेश सिन्हा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें राशन की दिक्कत हो रही है। ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच माले की 'रिलीफ टीम' लगातार अनाज वितरण का काम कर रही है।

 इसी के तहत गुरुवार को मोतीलेदा पंचायत के कोल्हरिया में कई लोगों को चावल दिया गया। नेताद्वय ने बताया कि  गांव में अधिकांश परिवारों के कुछ सदस्यों का नाम राशन कार्ड में नहीं है जिनका नाम चढ़ाना आवश्यक है, क्योंकि इसके बिना उन्हें जरूरत से कम राशन मिल रहा है। मौके पर अन्य लोगों के अलावा माले के स्थानीय नेता अशोक कुमार तुरी, विजय कोल, बलदेव कोल आदि थे।

मजदूरों को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में ही उतारे जाने का भेजा जा रहा प्रस्ताव : डीसी

मजदूरों को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में ही उतारे जाने का भेजा जा रहा प्रस्ताव : डीसी
सरिया/ गिरिडीह   :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेंद्र कुमार झा गुरुवार को सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और रेलवे कर्मी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने यहां स्टेशन परिसर का मुआयना किया।

मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि हैदराबाद समेत अन्य प्रदेशों से स्पेशल ट्रेन से मजदूर रोजाना वापस लौट रहे हैं। इन मजदूरों में अधिकतर गिरिडीह जिले के मजदूर हैं। अभी इन मजदूरों को लाने के लिए 45 बसें धनबाद भेजनी पड़ रही है। जिससे आने जाने में काफी समय लग जाता है। वहीं मजदूरों को भी अच्छा खासा समय लग जाता है। 

उन्होंने कहा कि चूंकि ट्रेन हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन यानि सरिया से ही होकर गुजरती है इसलिए सरकार के पास सुझाव भेजा जा रहा है कि ट्रेन का इस स्टेशन में स्टॉपेज करवाकर गिरिडीह के मजदूरों को यहीं उतारा जाए। और फिर यहां से मजदूरों को उनके गृह प्रखंड तक पहुंचाया जाए।  

उपायुक्त ने कहा कि ऐसा होने से रेलवे, धनबाद प्रशासन और गिरिडीह जिला प्रशासन सभी को सहूलियत होगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रस्ताव भेजा जा रहा है। यदि सरकार स्वीकार कर यहां ट्रेन स्टॉपेज बना देती है। उसके बाद यहां नए सिरे से सारी व्यवस्थाएं की जाएगी।

एकल अभियान ने किया मास्क का वितरण

एकल अभियान ने किया मास्क का वितरण
पीरटांड़/ गिरिडीह : एकल अभियान की ओर से पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना महामारी से  लोगो को बचाव हेतु मास्क का वितरण किया गया। 

एकल अभियान द्वारा गुरुवार को 15 हज़ार से अधिक लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।  एकल अभियान के अमित आनंद ने बताया कि पीरटांड़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में 50 हज़ार से अधिक मास्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है। ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।

सूरत से आये प्रावसी मजदूरों को स्कूल में किया गया क्वारंटाइन

सूरत से आये प्रावसी मजदूरों को स्कूल में किया गया क्वारंटाइन
गिरिडीह :  जिले के बिरनी प्रखंड स्थित उत्क्रमित प्रथमिक उर्दू विद्यालय चिरुडीह में बनाये गए क्वारंटाइन केंद्र में सूरत से लौटे चिरुडीह गांव के मजदूरों  हैं को क्वारंटाइन किया गया है। 

इसके पूर्व सभी मजदूरों की चिकित्सकीय जांच भी करायी गयी है।  क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी ने बताया कि यंहा रहने सभी मजदूर चिरुडीह गांव के निवासी हैं। जो सभी  सूरत से गिरिडीह वापस आये है। 

बताया कि नियमानुसार इन सभी मजदूरों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने का  निर्देश दिया जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा द्वारा दिया गया है।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने किया पीडीएस दुकान का निरीक्षण

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने किया पीडीएस दुकान का निरीक्षण

     दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 जमुआ/ गिरीडीह :  गुरुवार को जमुआ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवकुमार राम ने जमुआ प्रखंड के  पंचायत बदडीहा -1, रेम्बा, पिण्डरसोत में जन वितरण प्रणाली के दुकान काऔचक निरीक्षण किया। 

 निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीलरों को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन का वितरण करें तथा लोगों को समय पर राशन का वितरण सुनिश्चित करें। कहा कि किसी तरह की कोताही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

पोबी आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण कर कोरोना से बचाव के लिए किया गया जागरूक

पोबी आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण कर कोरोना से बचाव के लिए किया गया जागरूक
जमुआ/गिरीडीह  :  जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी आंगनबाड़ी केन्द्र में गुरुवार को सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए शिशुओं, धातृ व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। 

मौके पर जंहा महिलाओं को इस अवस्था में होने वाले बीमारियों के कारण, लक्षण और उसके रोकथाम के तरीके, टीकाकरण के फ़ायदे , शिशुओं, किशोरियों, महिलाओं के हितार्थ विभिन्न सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी वंही  वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए बरतेजाने वाली सावधानी बता कर अनुपालन करने के लिए उत्प्रेरित किया गया। 

इस दौरान एएनएम मंजू कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, पोषण सखी अंजली देवी व सहिया संगीता यादव, बीसी वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।