गुरुवार, 7 मई 2020

मजदूरों को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में ही उतारे जाने का भेजा जा रहा प्रस्ताव : डीसी

मजदूरों को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में ही उतारे जाने का भेजा जा रहा प्रस्ताव : डीसी
सरिया/ गिरिडीह   :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेंद्र कुमार झा गुरुवार को सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और रेलवे कर्मी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने यहां स्टेशन परिसर का मुआयना किया।

मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि हैदराबाद समेत अन्य प्रदेशों से स्पेशल ट्रेन से मजदूर रोजाना वापस लौट रहे हैं। इन मजदूरों में अधिकतर गिरिडीह जिले के मजदूर हैं। अभी इन मजदूरों को लाने के लिए 45 बसें धनबाद भेजनी पड़ रही है। जिससे आने जाने में काफी समय लग जाता है। वहीं मजदूरों को भी अच्छा खासा समय लग जाता है। 

उन्होंने कहा कि चूंकि ट्रेन हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन यानि सरिया से ही होकर गुजरती है इसलिए सरकार के पास सुझाव भेजा जा रहा है कि ट्रेन का इस स्टेशन में स्टॉपेज करवाकर गिरिडीह के मजदूरों को यहीं उतारा जाए। और फिर यहां से मजदूरों को उनके गृह प्रखंड तक पहुंचाया जाए।  

उपायुक्त ने कहा कि ऐसा होने से रेलवे, धनबाद प्रशासन और गिरिडीह जिला प्रशासन सभी को सहूलियत होगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रस्ताव भेजा जा रहा है। यदि सरकार स्वीकार कर यहां ट्रेन स्टॉपेज बना देती है। उसके बाद यहां नए सिरे से सारी व्यवस्थाएं की जाएगी।

एकल अभियान ने किया मास्क का वितरण

एकल अभियान ने किया मास्क का वितरण
पीरटांड़/ गिरिडीह : एकल अभियान की ओर से पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना महामारी से  लोगो को बचाव हेतु मास्क का वितरण किया गया। 

एकल अभियान द्वारा गुरुवार को 15 हज़ार से अधिक लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।  एकल अभियान के अमित आनंद ने बताया कि पीरटांड़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में 50 हज़ार से अधिक मास्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है। ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।

सूरत से आये प्रावसी मजदूरों को स्कूल में किया गया क्वारंटाइन

सूरत से आये प्रावसी मजदूरों को स्कूल में किया गया क्वारंटाइन
गिरिडीह :  जिले के बिरनी प्रखंड स्थित उत्क्रमित प्रथमिक उर्दू विद्यालय चिरुडीह में बनाये गए क्वारंटाइन केंद्र में सूरत से लौटे चिरुडीह गांव के मजदूरों  हैं को क्वारंटाइन किया गया है। 

इसके पूर्व सभी मजदूरों की चिकित्सकीय जांच भी करायी गयी है।  क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी ने बताया कि यंहा रहने सभी मजदूर चिरुडीह गांव के निवासी हैं। जो सभी  सूरत से गिरिडीह वापस आये है। 

बताया कि नियमानुसार इन सभी मजदूरों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने का  निर्देश दिया जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा द्वारा दिया गया है।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने किया पीडीएस दुकान का निरीक्षण

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने किया पीडीएस दुकान का निरीक्षण

     दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 जमुआ/ गिरीडीह :  गुरुवार को जमुआ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवकुमार राम ने जमुआ प्रखंड के  पंचायत बदडीहा -1, रेम्बा, पिण्डरसोत में जन वितरण प्रणाली के दुकान काऔचक निरीक्षण किया। 

 निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीलरों को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन का वितरण करें तथा लोगों को समय पर राशन का वितरण सुनिश्चित करें। कहा कि किसी तरह की कोताही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

पोबी आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण कर कोरोना से बचाव के लिए किया गया जागरूक

पोबी आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण कर कोरोना से बचाव के लिए किया गया जागरूक
जमुआ/गिरीडीह  :  जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी आंगनबाड़ी केन्द्र में गुरुवार को सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए शिशुओं, धातृ व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। 

मौके पर जंहा महिलाओं को इस अवस्था में होने वाले बीमारियों के कारण, लक्षण और उसके रोकथाम के तरीके, टीकाकरण के फ़ायदे , शिशुओं, किशोरियों, महिलाओं के हितार्थ विभिन्न सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी वंही  वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए बरतेजाने वाली सावधानी बता कर अनुपालन करने के लिए उत्प्रेरित किया गया। 

इस दौरान एएनएम मंजू कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका पुष्पा देवी, पोषण सखी अंजली देवी व सहिया संगीता यादव, बीसी वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बुधवार, 6 मई 2020

भारतीय युवा क्लब के लोग आपसी सहयोग से कोरेटाइन का उठाएंगे खर्च

नईटांड़ गांव के भारतीय युवा क्लब के लोग आपसी सहयोग से कोरेटाइन का उठाएंगे खर्च
किसी भी प्रवासी को गांव घुसने की अनुमति नही

गांव वालों ने बाहर से आने वाले प्रवासियों को आपसी सहयोग से करेंगे सारा व्यवस्था,14 दिनों तक रखेंगे कोरेनटाइन में

जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ प्रखंड के बदडीहा 01 पंचायत के नई टांड़ ग्राम के भारतीय युवा क्लब के सदस्य एवं आम ग्रामीण अपने आपसी सहयोग से बाहर प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों को 14 दिनों तक रखेंगे कोरेंटाइन में और इस बीच आने वाले सारे खर्च भी आपसी सहयोग से उठाएंगे।

         जानकारी के मुताबिक बुधवार को नई टांड़ ग्राम में युवा क्लब के सदस्य एवं आम ग्रामीणों की एक अहम बैठक हुई और इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वैश्विक महामारी से  अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा खुद से करना है,इसके लिए हम सभी को जागरूक रहने की आवश्यकता है,लोगों ने यह निर्णय लिया कि बाहर प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को उक्त ग्राम के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक कोरेनटाइन केम्प बनाया गया है जहां आने वाले सभी प्रवासियों को 14 दिनों तक रखा जाएगा।वहीं इन 14 दिनों में आने वाले सारे खर्च गांव के युवा क्लब एवं आम ग्रामीणों के सहयोग से किया जाएगा।लोगों ने बताया कि कोरेनटाइन केम्प में प्रवासियों का समुचित व्यवस्था किया गया है।ताकी किस को कोई परेशानी ना हो।लोगों ने बताया कि केम्प में सोने के लिए गद्दा,बेडसीट,तकिया,खाना, बिजली पानी,आवश्यक दवा, सेनिटाइजर साबुन एवं मास्क आदि की व्यवस्था किया गया है,जो भी लोग बाहर से आएंगे सभी को इसी केम्प में रखा जाएगा।और उन सभी का अच्छे से देख भाल भी किया जाएगा।

      मौके पर क्लब के पंकज कुमार माही,सदानंद प्रशाद वर्मा,विनोद कुमार वर्मा,प्रवीण कुमार,प्रदीप कुमार सिन्हा, पप्पू कुमार, मुकेश कुमार,महेंद्र वर्मा,राजकुमार शर्मा,नागेश्वर वर्मा, जनार्धन वर्मा,मिथलेश वर्मा,राजेन्द्र कुमार वर्मा,रीतलाल वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

कोरोना योध्दाओं को किया गया सम्मानित

कोरोना योध्दाओं को किया गया सम्मानित 
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित हटियाटांड मैदान में बुधवार को पीरटांड़ एवं मधुबन के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया । बाजार सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों को मास्क सैनिटाइजर गमछा एवं चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया । सर्वप्रथम पंडितों द्वारा शांति मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । 

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू मुख्य अतिथि को मधुबन के जाने-माने समाजसेवी जिन्होंने पिछले लोक डाउन तिथि से अब तक पीरटांड़ के 17 पंचायतों के 197 गांवों सहित जिला के कई गांव में जरूरतमंदों के बीच अनाज बांटने का काम किया है ऐसे भामाशाह दीपक भाई मेपानी ने सम्मानित किया वही अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा को जैन श्वेतांबर सोसायटी के प्रतिनिधि संजीव पांडे ने सम्मानित किया वही सम्मानित होने वालों में पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद मधुबन थाना प्रभारी राउतु होनहागा, पीरटांड़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार मधुबन दिगंबर जैन हॉस्पिटल चिकित्सा प्रभारी डॉ यू एन सिंह सहित प्रशासनिक विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी पुलिस विभाग के अधिकारी पुलिस कर्मी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य कर्मी स्वच्छता विभाग के अधिकारी स्वच्छता कर्मी मधुबन मुखिया निर्मल तुरी, मधुबन संस्थाओं के कर्मी बाजार सेवा समिति के पदाधिकारी सदस्यगण आदि को सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर वक्ताओं ने विशेषकर दीपक भाई में पानी मधुबन के तमाम संस्थानों स्वयंसेवी संगठनों आदि की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में मधुबन के लोगों ने संपूर्ण जिला को मानवता के प्रति एक रास्ता दिखा दिया है मुक्त हस्त दान देकर के लगातार जरूरतमंदों की सहायता मधुबन के लोग कर रहे हैं इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है । कार्यक्रम में भरत कुमार साहू रितेश मंदिलवार सुमन कुमार सिन्हा विजय कुमार सिन्हा अभिषेक सहाय अंबिका राय विशाल जैन अमर कुमार तुरी संदीप चौरसिया विद्या भूषण मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।

होटल में चोरी मामले में 3 चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

होटल में चोरी मामले में 3 चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
गिरिडीह :  नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में संचालित एक शाकाहारी होटल में बीते दिनों चोरी की घटना घटित हुई थी।   पुलिस ने उक्त मामले का उद्भेदन करते हुये चोरी में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार चोरों में चरका, रामजाने और रघुवीर कान्दू शामिल है।

विदित हो कि मोहलीचुआं निवासी रंजीत सिंह ने अपने होटल में चोरी की शिकायत नगर थाना पुलिस से की थी। वहीं होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस के जिम्मे किया था। जिसमें चोर का चेहरा साफ नज़र आ रहा था। फुटेज के आधार पर खोजबीन कर नगर थाना पुलिस ने एक-एक कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

 मामले की जानकारी देते हुए नगर थाना पुलिस ने बताया कि चरका और रामजाने ने मिलकर होटल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं इनलोगों ने चोरी का सामान रघुवीर कान्दू के पास बेचा था। फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

एसडीएम पहुंची बेंगाबाद, किया कोरेण्टाइन सेंटर का निरीक्षण

एसडीएम पहुंची बेंगाबाद, किया कोरेण्टाइन सेंटर का निरीक्षण
गिरिडीह /बेंगाबाद :  महानगरों से लगभग डेढ़ सौ प्रवासी छात्रों व मजदूरों को बस द्वारा बुधवार को बेंगाबाद लाया गया। जिन सबो को प्लस टू हाइ स्कूल बेंगाबाद में बनाये गए कोरेण्टाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है।

विदित हो कि प्रखण्ड क्षेत्र के कई गांवों के मजदूर सूरत, मुंबई आदि महानगरों से ट्रक व बसों से अपने गाँव लौट आये है। जिनमे कई लोग गाँव के स्कूलों में बनाये गए कोरेण्टाइन केंद्र में निवास कर रहै हैं तो कई अपने घरों में एकान्तवास में रह रहे है । 

प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आये सभी मजदूरों की स्कैनिंग होगी। वंही सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित भी बेंगाबाद पहुंच कोरेण्टाइन सेंटर का निरीक्षण किया और वँहा निवास कर रहे मजदूरों की हाल चाल जाना और सभी स्थानीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

मजदूरों को लेकर गोपालगंज से गुमला जा रहा ट्रक मजदूरों को रास्ते मे उतार भाग गया

मजदूरों को लेकर गोपालगंज से गुमला जा रहा ट्रक मजदूरों को रास्ते मे उतार भाग गया
 बेंगाबाद/गिरिडीह : बिहार के गोपालगंज जिला से झारखण्ड के गुमला एक ट्रक पर सवार हो जा रहे 60 से 70 मजदूरों को ट्रक चालक ने सभी मजदूरों को बुधवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद के समीप  बीच रास्ते में ही छोड़कर ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकल।  घटना के बाद सभी मजदूर बीच सड़क पर ही डेरा डाल दिये।

मजदूरों की टोली में छोटे छोटे बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हैं। मजदूरों ने बताया कि सभी बिहार के गोपालगंज जिला से गुमला जा रहे थे। प्रशासन के द्वारा उन्हें एक ट्रक में बिठा दिया गया। जिसके बाद ट्रक चालक ने उन्हें यहां उतार दिया। मजदूरों का कहना था कि ट्रक चालक उनसे 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

सभी मजदूर भूख से व्याकुल होकर सड़क पर थे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। इस दौरान समाजिक कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था कर सभी को चूड़ा, सत्तू, दही आदि खिलाया जिसके बाद सभी को हाई स्कूल बेंगाबाद स्थित कोरेण्टाइन केंद्र पहुंचा दिया।

मजदूरों की दल में शामिल एक महिला की तबीयत काफी बिगड़ जाने के कारण उसे एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया।

नगर निगम की बैठक में लिये गये कई निर्णय

नगर निगम की बैठक में लिये गये कई निर्णय
गिरिडीह : नगर निगम सभागार में बुधवार को मेयर सुनील पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पानी सप्लाई में हो रही समस्या और उसके निराकरण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं बढ़ती गर्मी और रमजान को देखते हुए पेयजलापूर्ति से सम्बंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में अधिकारियों और संवेदक को निर्देश दिया गया कि शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से जलापूर्ति हो और साथ ही प्रचार के माध्यम से लोगो से अपील की जाए कि सभी लोगो को सुचारू रूप से पानी मिल सके इसलिए  लोग घरो में मोटर का प्रयोग ना करे।

बैठक में मेयर ने खराब पड़े चापानलों को ठीक कराए जाने को लेकर सभी पार्षदों से सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। वहीं होल्डिंगधारियों से मोटर का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह किया है। बताया कि वार्डों में पानी की समस्या न हो इसको लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

बैठक में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मां अम्बे केमिकल के संवेदक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सूरत से गिरिडीह लौटे 1157 प्रवासी मजदूर, कोरेंटाइन सेंटर में रखे गए

सूरत से गिरिडीह लौटे 1157 प्रवासी मजदूर,  कोरेंटाइन सेंटर में रखे गए
गिरिडीह :  गिरिडीह जिले के 1157 प्रवासी मजदूर गुजरात के सूरत से वापस लौट आए हैं। गिरिडीह के सभी प्रवासी मजदूर सूरत से ट्रेन द्वारा धनबाद पहुंचे । धनबाद से सभी मजदूरों को गिरिडीह लाने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद धनबाद गए और सभी मजदूरों को धनबाद स्टेशन से बसों के माध्यम से गिरिडीह लाया गया। 
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि 46 बसों के जरिये उन सभी मजदूरों को गिरिडीह लाया गया है। बताया कि फिलहाल सभी को कोरेंटाइन सेंटर में रखा जाएंगा। सभी मजदूरों की खून को जॉच हेतु भेजा जाएगा।  रिपोर्ट आने के बाद आगे के निर्णय लिये जाएगे। 
बहरहाल सूरत से वापस गिरिडीह आने से उन सभी मजदूरों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।