मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

एसडीओ ने किया गोपाल गौशाला का भ्रमण

एसडीओ ने किया गोपाल गौशाला का भ्रमण
गिरिडीह : श्री गोपाल गोशाला की पदेन अध्यक्ष सह एसडीओ गिरिडीह सदर प्रेरणा दीक्षित ने मंगलवार को पचम्बा स्थित गोशाला का भ्रमण की।

इस दौरान गोशाला की व्यवस्था देख कर वो काफ़ी खुश व प्रभावित हुई। मौके पर उन्होंने गोशाला को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर ध्रुव संथालिया, संजय भुधोलिया, मुकेश जालान, दिनेश खैतान, सतिश केडिया, राकेश मोदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

संकल्प दिवस के रूप में मना आद्य शंकराचार्य की जयंती

संकल्प दिवस के रूप में मना आद्य शंकराचार्य की जयंती 
पीरटांड़/ गिरिडीह :   अखिल भारतीय पीठ परिषद की ओर से पालगंज एवं मधुबन में आदि शंकराचार्य की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई । पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती द्वारा स्थापित अखिल भारतीय पीठ परिषद की शाखा पीरटांड़ की ओर से मंगलवार को मधुबन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर एवं पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में आदि शंकराचार्य की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के बीच मनाई गई। 

इस अवसर पर लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया । मौके पर आदि शंकराचार्य के चित्र पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया और उपस्थित लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना से भारत को त्रान देने की मंगल कामना की। कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य के शिष्य जयप्रकाश नारायण लाल, ममता सिन्हा, विजय सिन्हा, भरत साहू, अखिल भारतीय पेट परिषद के गिरिडीह जिला संयोजक संथाल परगना प्रभारी भी शामिल थे । 

मौके पर प्रभारी ने कहा कि आदि शंकराचार्य मात्र 32 वर्ष की अल्प आयु में संपूर्ण भारत में सनातन धर्म का परचम लहराया। वह अद्वैत वेदांत के प्रणेता एवं सनातन संस्कृति के प्राण आधार हैं । अनेकानेक पंथों एवं विचारों की चुनौतियों से निपटने एवं समाज को सत्य का दर्शन कराने के लिए उन्होंने अद्वैत वेदांत का मार्ग प्रशस्त किया । कहां की आदि शंकराचार्य संपूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए देश के चार दिशाओं में चार मठ स्थापित किये। जो आज भी हमारी पौराणिकता एवं आध्यात्मिक परंपरा के सर्वोच्च प्रतीक है। उनके विद्या एवं ज्ञान के आधार पर ही हमारी गौरवमई संस्कृति पुष्पित एवं प्रफुल्लित है । उनकी जयंती  पर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प ही भारत को मजबूत कर सकता है।

चिकनाडीह में मुखिया प्रतिनिधि ने किया जरुरतमंदो के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण

चिकनाडीह में मुखिया प्रतिनिधि ने किया जरुरतमंदो के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण
जमुआ/ गिरिडीह : जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत चिकनाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नेमधारी हजाम ने मंगलवार को गाादिकला गांव के ग्रामीणों के बीच दो सौ सैनिटाइजर, तीन सौ पीस मास्क व तीन सौ पीस डिटोल साबुन का वितरण किया। 

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। मौके पर उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का अनुपालन करने तथा घर में रहकर सुरक्षित रहने की अपील किया। ताकि इस कोरोना सरीखे महामारी से बचा जा सके। मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि रामजी यादव, हरिहर यादव, एमपी सिंह, संतोष वर्मा, दीपक पंडित, सुनील पंडित, रामेश्वर यादव, सुनील स्वर्णकार, सुखदेव यादव आदि लोग मौजूद थे।

पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांव में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण

पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांव में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण एक और संपूर्ण देश में लोक डाउन लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर कई परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा हो गया है। प्रत्येक दिन मजदूरी कर घर गृहस्ती को चलाने वाले लोगों के बीच समस्या उत्पन्न हो गया है।

 जिसको देखते हुए मधुबन के मुनि सेवा समिति पारस ज्योति मंडल एवं केशव तिवारी ने प्रखंड क्षेत्र के कठवारा, बिशनपुर, राजूडीह एवं पालगंज के तिवारी टोला में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज का वितरण किया।  साथ ही साथ लोगों से आग्रह किया कि लोग लोक डाउन को माने और सामाजिक दूरी बनाए रखें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं और घर से बाहर नहीं निकले। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। बच्चों के बीच बिस्कुट पॉकेट का भी वितरण किया गया। 

वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के अलावे सिद्धायतन के महाप्रबंधक नितेश कुमार जैन, भारतवर्षीय दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा, 20 पंथी कोठी के सहायक प्रबंधक मनोज जैन, मनीष जैन, नागेंद्र सिंह, गोलू जैन, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, भोला नाथ पाठक, विधान चंद्र राय, श्यामसुंदर मिश्रा, विनय कुमार तिवारी सहित कई लोग शामिल थे ।

सीआरपीएफ ने बांटी असहाय परिवारों को अनाज

सीआरपीएफ ने बांटी असहाय परिवारों को अनाज
तिसरी /गिरिडीह  :  सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के निर्देशानुसार मंगलवार को निरीक्षक एस डी पांडेय द्वारा तिसरी प्रखण्ड के मनसाडीह पंचायत के लेवा, बनवरिया , दलदलिया, सकसकिया और तिसरो के गरीब असहाय परिवार के बीच आटा, चावल, दाल, चना,नमक,गमछा, सेनिटाइजर, माक्स, साबुन इत्यादि का वितरण किया गया। 

इस मौके पर मनसाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनासियास हेम्ब्रोम , उप मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार बर्णवाल , सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार , रामकुमार सिंह , मनसाडीह ओपी प्रभारी कौशल मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे ।

लॉकडाउन अवधि में बच्चों को मिल रही डिजिटल टैलेंट फॉर्म के माध्यम से शिक्षा

लॉकडाउन अवधि में बच्चों को मिल रही डिजिटल टैलेंट फॉर्म के माध्यम से शिक्षा 
पीरटांड़/गिरिडीह : कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु किए गए लोक डाउन में भी स्कूली बच्चों को पढ़ाई रुके नहीं इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद एवं जेसीई आरटी रांची द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है । 

लोक डाउन अवधी में डीजी साथ नामक कार्यक्रम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि लोक डाउन के दौरान शिक्षक तथा विद्यार्थी अपने घर पर रहते हुए निरंतर अपना ज्ञान वर्धन कर सकें। साथ ही पठन-पाठन की उनकी नियमितता बनी रहे। इसके लिए राज्य स्तर से लेकर विद्यालय स्तर तक पदाधिकारियों बीआरपी, सीआरपी, शिक्षकों एवं बच्चों के अभिभावकों का एक ग्रुप बनाया गया है जेसीईआरटी एवं जेआईपीएल रांची द्वारा प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे कक्षा 1 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए विषय वार डिजिटल कंटेंस उपलब्ध कराया जाता है। 

 डिजिटल कंटेंस वीडियो एवं ऑडियो के रूप में बहुत ही सरल तरीके का होता है। ताकि बच्चे आसानी से समझ सकें। प्रतिदिन कौनटेंस अवलोकन के बाद शिक्षकों एवं बीआरपी सीआरपी को पाठ से संबंधित प्रतिक्रिया भर कर देनी पड़ती है। बच्चे पाठ से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को ग्रुप में रखते हैं एवं तत्काल शिक्षकों द्वारा उनकी समस्या का निराकरण किया जाता है। 

 प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पीरटांड़ भोला कुमार राय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि डीजी साथ कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रतिकूल परिस्थिति में भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।  वर्तमान में प्रखंड के 5285 अभिभावकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा चुका है।जिनके माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन डिजिटल पाठ सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही शेष बचे बच्चों के अभिभावकों को ग्रुप में जोड़ने की अपील की जा रही है। आर्थिक रूप से पिछड़े पन के कारण बहुत से अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं रहने के कारण भी समस्या आ रही है, ऐसे में स्मार्टफोन वाले अभिभावकों से  अपील की जा रही है कि घर के नजदीक रहने वाले बच्चों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग करें ।

सरस्वती संस्कार केंद्रों की बीच सूखे अनाज का वितरण

सरस्वती संस्कार केंद्रों की बीच सूखे अनाज का वितरण
गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा संचालित विभिन्न सरस्वती संस्कार केंद्रों के बीच सूखे अनाज का वितरण मंगलवार को किया गया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की ओर से आटा, चावल, दाल, आलू, तेल और साबुन का वितरण किया गया। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षण कार्य के साथ साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करती है।
मौके पर सचिव दीपक कुमार शर्मा,याज्ञवल्क्य शर्मा,नागमणि सिंह,मुकेश कुमार,रामप्रवेश पांडेय, राजेन्द्र लाल बरनवाल, हरिशंकर तिवारी,झूपर महतो उपस्थित थे।

डीडीसी ने किया पीरटांड़ प्रखंड का दौरा

डीडीसी ने किया पीरटांड़ प्रखंड का दौरा 
पीरटांड़/ गिरिडीह :  गिरिडीह के उप विकास आयुक्त बालमुकुंद दास ने पीरटांड़ प्रखंड के बांध पंचायत का दौरा किया ।

 यहां यह बता दें कि गिरिडीह के पूर्व उपायुक्त ने बांध पंचायत को गोद लिया था लेकिन उनके तबादले के बाद गांव का विकास जस के तस रह गया गांव का विकास नहीं हो पाया । 

डीडीसी बालमुकुंद दास ने लोगों को लॉक डाउन के बारे में जानकारियां दी एवं लोगों से कहा कि वह बिना जरूरत घर से नहीं निकले घर में ही रहें और लोक डाउन का पूर्णतया पालन करें साथ ही साथ सामाजिक दूरी बनाए रखें । 

मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास मनरेगा योजना एवं 14वें वित्त द्वारा चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिए । वही कमला सिंघा गांव में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण भी किया । 

उनके साथ पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड वर्मा थाना प्रभारी अशोक प्रसाद अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सुनील कुमार मुर्मू अंचल निरीक्षक रामनरेश सिंह सहित कई लोग शामिल थे ।

गिरिडीह में अनवरत जारी है वाहन चेकिंग अभियान

गिरिडीह में अनवरत जारी है वाहन चेकिंग अभियान


गिरिडीह : जिले की यातयात पुलिस की पूरी टीम दिन- रात लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु लॉकडाउन के नियमों की सख्ती से अनुपालन करवाने में अनवरत जुटी है। शहरी क्षेत्र के हर चौक चौराहे समेत ग्रामीण इलाकों में वाहन चेंकिंग अभियान काफी सख्ती से किया जा रहा है। 

 वाहन जांच के क्रम में अनावश्यक रूप से सिर्फ सड़कों पर घूमने निकलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। इस दौरान ड्रायविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागजात, हेलमेट समेत अन्य आवश्यक चीजों की भी जाँच की जा रही है। तथा जिनके पास यह सब उपलब्ध नही है उन्हें फाइन भी किया जा रहा है। बाबजूद लोग बेवजह घरों से निकलना बंद नही कर रहे। 


विदित हो कि जिला यातायात पुलिस ने स्पष्ट हिदायत दे रखा है कि सड़कों पर वाहन न निकले , पैदल ही आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करें। यदि अतिआवश्यक हो तो दुपहिया पर मात्र एक व्यक्ति ही निकलें। लेकिन लोग सारे नियमो कानूनों को ताख पर रख अपनी मनमानी पर अमादा है। नतीजतन पुलिस को सख्ती व बल का भी प्रयोग करने पर विवश होना पड़ता है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी पुलिस द्वारा वाहन जांच की गई जिसमें कई लोग इसके शिकार हुये और अपने वाहन छुड़ाने में उन्हें काफी मसक्कत करनी पड़ी। बाद में दण्ड की राशि जमा कर लोग वाहन प्राप्त कर पाए।

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

भाजपा नेता ने अशोक उपाध्याय ने वितरण किया गरीबो के बीच राशन

भाजपा नेता ने अशोक उपाध्याय ने वितरण किया गरीबो के बीच राशन
जमुआ/ गिरीडीह :  भाजपा नेता अशोक उपाध्याय ने सोमवार को पतारडीह के शांति कुटीर में दो दर्जन गरीबो के बीच राशन वितरण किया। उन्होंने चमटाडीह में भी दर्जनाधिक गरीबों के बीच राशन वितरण किया। राशन के रूप में चावल,आटा, आलू,नमक,बिस्कुट  दाल एवं तेल थे। वितरण में सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया गया। इसके लिए एक एक गज पर जमीन में गोल गोल घेरा बनाया गया।

वितरण कार्य मे अशोक उपाध्याय के अलावे भाजपा नेता सह अधिवक्ता सुभाष सिन्हा, प्रसादी महतो,भोला नाथ द्विवेदी, उदय द्विवेदी, कर्मणि मण्डल,जागो मण्डल, भगीरथ राम, रामानन्द सिंह, पंसस अनूप गुप्ता सहित कई लोग थे।

वितरण कार्य के बाद श्री उपाध्याय ने कहा कि देश की मौजूदा हालात को देखते हुए हर समर्थ व सक्षम ब्यक्ति को गरीबों की सेवा के लिए आगे आने की जरूरत है।कहा कि पूरे देश को एकजुट होकर इस महामारी और इससे होने वाले संकट से निबटने की जरूरत है।कहा कि महाराष्ट्र में सन्तों की हत्या कायरों का कृत्य है।कहा कि पूरे देश के सभी लोगों को देश के साथ खड़े रहने की जरूरत है।

गिरिडीह सदर अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड का हुआ विधिवत उद्घाटन

गिरिडीह सदर अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड का हुआ विधिवत उद्घाटन
गिरिडीह वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग हुआ साकार


गिरिडीह : गिरिडीह वासियों की सदर अस्पताल में वेंटिलेटर व आइसीयू वार्ड का सपना सोमवार को साकार हो गया। अस्पताल में 4 बेड के नवनिर्मित वार्ड का विधिवत उद्घाटन विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर उद्योगपति गुणवंत सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

मौके पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि लंबे समय से आइसीयू की मांग गिरिडीह की जनता की थी। जो कि आज पूरा हुआ। कहा कि बेहतरीन सुविधा का बेहतरीन तरीके से संचालन होकर जनता को सुविधा मिले यही कामना है। 

वंही उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि यह जिलेवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा है। उपायुक्त ने विधायक, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, सिविल सर्जन व दानवीरों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कहा कि सुविधा का बेहतरीन तरीके से संचालन हो इसका ख्याल रखा जाए। 

जबकि सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी के सहयोग से आज आईसीयू की कमी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर व्यवस्था शुरू हो गई है। उम्मीद करता हूँ कि कोविड-19 के मरीज को यहां आने की आवश्यकता न पड़े। बिना यहां आए ही मरीज ठीक हो जाए। कहा कि महामारी के बाद जनरल मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी।

आईसीयू निर्माण में इनका रहा सहयोग: 

गिरिडीह सदर अस्पताल में बगैर कोई सरकारी मदद के लॉक डाउन पीरियड में बन कर तैयार हुये चार बेड के आइसीयू वार्ड के निर्माण में गिरिडीह के संवेदक निरंजन राय, उधोगपति अरविंद रजगढ़िया, गुणवंत सिंह, अमरजीत सिंह सलूजा, मोहन साव, संदीप सरावगी, संजय कुमार सिंह, अभिषेक कानोडिया, माइका एक्सपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, चंदन कुमार बगेड़िया, निर्मल झुनझुनवाला, प्रमोद कुमार, अनिल अग्रवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा। जिन्होंने आर्थिक सहयोग देकर जनता की वर्षों की मांग को पूरा किया।

पुलिस ने किया अवैध महुआ शराब की मिनी फेक्ट्री का भंडाफोड़

पुलिस ने किया अवैध महुआ शराब की मिनी फेक्ट्री का भंडाफोड़ 
250 लीटर शराब व 8 ड्राम जावा महुआ समेत अन्य सामान जब्त


गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना की पुलिस ने सोमवार को अटका के पुनिया जंगल में एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर अवैध रुप से बन रहे महुआ शराब की मिनी फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।  

इस दौरान पुलिस ने 250 लीटर तैयार महुआ शराब, आठ ड्राम जावा महुआ समेत शराब बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त किया है। हालाकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही शराब के अवैध कारोबारी फरार होने में सफल रहे। 

छापेमारी का नेतृत्व बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के लक्षीबगी अन्तर्गत पुनिया जंगल में दो निर्माणधिन मकान मे अवैध रूप महुआ शराब की चुलाई किया जा रहा है। 

जिसके आलोक में छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के आलवे बगोदर सीओ एके ओझा, सीआई, एसआई राज किशोर शर्मा, एसआई वेद प्रकाश पांडेय समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे ।