गुरुवार, 4 सितंबर 2025

बगोदर में डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, एक की मौत, महिला समेत कई घायल

गिरिडीह (Giridih)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हेसला मंदिर के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ। हादसे में एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन अनियंत्रित हो डिवाइडर से जा टकरायी। घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी हैं। वहीं इस घटना में महिला समेत कई लोग घायल बताये जाते है।


घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गए। सूचना पाकर बगोदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। 


घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी।


इसी दौरान कार का टायर ब्लास्ट हो गया और कार अनियन्त्रित हो रेलिंग से टकरा कर पलटी गयी और दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। बहरहाल बगोदर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें