पूर्व मुखिया व जिला कांग्रेस प्रवक्ता अमित सिन्हा के दादा स्व लक्ष्मी नारायण प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
गिरिडीह(Giridih)। जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चयन को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर तक चल रही रायशुमारी के सिलसिले में AICC द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, गुजरात के जमालपुर खडिया विधानसभा से विधायक एवं प्रवक्ता इमरान खेड़ावाला बेंगाबाद पहुँचे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त सहायक पर्यवेक्षक विधायक सोना राम शिन्कु, पूर्व मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल, कांग्रेस नेता रविंद्र झा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन भी मौजूद थे।
पर्यवेक्षक दल बेंगाबाद पहुंच सबसे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता अधिवक्ता अमित सिन्हा के बेंगाबाद स्थित आवास पहुँचे और अमित सिन्हा के दादा, बेंगाबाद के पूर्व मुखिया रहे सामाजिक-राजनीतिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके उपरांत पर्यवेक्षक इमरान खेड़ावाला ने प्रखंड स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर रायशुमारी की। इस अवसर पर आमित सिन्हा ने सभी पर्यवेक्षकों का स्वागत करते हुए उनके आवास पर पधारने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद के कई दावेदार भी वहां पहुँचे। जिनमें सतीश केडिया, उपेंद्र सिंह, नरेश पाठक के अलावे वर्तमान जिला अध्यक्ष भी शामिल थे। रायशुमारी मे पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नरेश वर्मा, बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री, चैंपियन मुखिया समीम अंसारी, क़यामुल हक, किशोर सिंह, बिरेंद्र सिंह, दीपक पाठक समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रह कर पर्यवेक्षकों के समक्ष अपनी भावनाएँ और राय रखी।
पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि रायशुमारी की यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और संगठन की मज़बूती के लिए कार्यकर्ताओं की राय को सर्वोपरि माना जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें