गुरुवार, 4 सितंबर 2025

मां मनसा के दरबार में मत्था टेकने से होती है श्रद्धालुओं व भक्तों की हर मन्नतें पूरी : आयोजक

जलयात्रा के साथ रानीडीह में शुरू हुआ पांच दिवसीय मां मनसा की पुजा अर्चना


विभिन्न प्रदेशों के श्रद्धालु यहाँ पहुंच मांगते हैं मन्नत, मां करती है सबों की मन्नतें पूरी


आस्था और विश्वास के साथ पूरे भक्ति भाव से पुजा सम्पन्न कराने में जुटे हैं लोग


गिरिडीह (Giridih)। सदर प्रखंड के रानीखावा पंचायत के रानीडीह में जल यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय मां मनसा की पुजा अर्चना काफी धूम धाम से शुरू हो गयी है। जलयात्रा में काफी संख्या में महिलाएं व कुंवारी कन्याएं शामिल थी। 


जिन्होंने पूरे श्रद्धा के साथ मंदिर परिसर से नंगे पांव नदी माथे पर कलश लेकर नदी घाट तक पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी कलशों में जल भर सभी श्रद्धालु महिलाएं व युवतियां पुनः अपने माथे पर जल भरे कलश को लेकर मंदिर परिसर पहुंचे। इस दौरान ढोल नगाड़े की गूंज और मां मनसा की जय की गगनभेदी नारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया था।



गौरतलब है कि रानीडीह में मां मनसा की पुजा वर्ष 1950 से शुरू हुई है। जो अनवरत जारी है। माँ मनसा अर्चना मंडली द्वारा इस वर्ष पुजन का 75 वां वर्षगांठ काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह आयोजन आज जल यात्रा से शुरू हुआ है जो आगामी 8 सितम्बर को भव्य भंडारा के साथ समापन होगा। 


आयोजक मंडली के लोगों ने बताया कि इस मनसा माता मंदिर की काफी मान्यता है। यहां जो भी भक्त व श्रद्धालु पूरी आस्था और भक्ति भाव से मन्नतें मांगते हैं माँ मनसा उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं। इसलिये यहां मनसा पूजा के अवसर पर न केवल गिरिडीह और पूरे झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु अपितु पड़ोसी राज्य बिहार व बंगाल के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंच मां मनसा की पूजा अर्चना करते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु मां मनसा के दरबार मे अपना मत्था टेकते हैं।

               समिति के पदाधिकारी गण

इस पांच दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष डॉ सन्तोष कुमार मिश्रा, सचिव संजीव मिश्रा, कोषाध्यक्ष नारायण रजक, संचालक मंडल के पुनीत विश्वकर्मा, आनंद रजक, अशोक रजक के अलावे क्षेत्र के मुखिया मोहन मंडल व शिक्षाविद अशोक कुमार मिश्रा समेत अन्य ग्रामीण पूरे भक्ति भाव से जुटे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें