गिरिडीह (Giridih)। नाबार्ड एवं जागो फाउंडेशन के तत्वावधान में घांघरीकुरा दुग्ध कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के बोर्ड सदस्य एवं CEO का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गिरिडीह के एक होटल में शनिवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ LDM अमित कुमार चौधरी एवं नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (DDM) आशुतोष प्रकाश एवं जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर DDM आशुतोष प्रकाश ने FPO की महत्ता और डेयरी व्यवसाय की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य FPO से जुड़े सदस्यों को सरकारी एवं गैर-सरकारी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराना तथा विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करना आवश्यक है। ताकि अधिक से अधिक कृषकों को लाभ पहुंचाया जा सके और तिसरी प्रखंड में व्यापक व्यवसाय की स्थापना की जा सके।
जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ ने कहा कि यह समिति सहकारिता अधिनियम के तहत निबंधित है और पिछले तीन महीनों से तिसरी प्रखंड में सक्रिय रूप से कार्यरत है। समिति का व्यवसाय सुचारू रूप से चले तथा विभिन्न विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित हो सके, इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने आश्वासन दिया कि यदि समिति विधिसम्मत कार्य करेगी तो जिला कृषि विभाग द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति को खाद-बीज विक्रय से संबंधित लाइसेंस दिया जाएगा तथा किसानों को सरकार द्वारा उपलब्ध निःशुल्क बीज भी समिति के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही कृषि विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में समिति के सदस्यों की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।
वहीं LDM अमित कुमार चौधरी ने बैंकों के माध्यम से सहकारिता समितियों को मिलने वाले लाभ और व्यवसाय विस्तार की संभावनाओं पर जानकारी दी। सहकारिता विभाग के BCO कमल प्रसाद सिंह ने समिति की सदस्यता, आर्थिक सशक्तिकरण, दस्तावेजीकरण, विभागीय समन्वय और समुदाय के हित में कार्य करने के व्यावहारिक पहलुओं को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुनीता, जिला मत्स्य पदाधिकारी मो. मुजाहिद अंसारी, कृषि के विभाग आत्मा से प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह, जिला CSC मैनेजर रूपेश कुमार, देहात कंपनी से उज्वल कुमार, होंडा कंपनी से नीरज मिश्रा, बेयर क्रॉप कंपनी से उपेंद्र कुमार तथा एयरटेल पेमेंट बैंक से राजीव रंजन ने FPO सशक्तिकरण हेतु विभागीय योजनाओं एवं सहयोग पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास जॉनी, प्रमोद कुमार, कांग्रेस कुमार, कविता देवी, पूजा देवी, सुकुरमनी हेमब्रम और मुनि मुर्मू का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें