गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा के तेलोडीह स्थित गांधी मैदान में अल्हाज डाॅक्टर इम्तियाज अहमद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को सूबे के नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने किया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच तेलोडीह फुटबॉल क्लब बनाम कमलजोर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें तेलोडीह फुटबॉल क्लब ने 3-0 से बाजी मारा।
आयोजकों के अनुसार टुर्नामेन्ट का यह 25 वां वर्ष है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टूर्नामेंट का काफी जोरदार तरीके से आयोजन किया गया है। आज चौदह सितंबर से शुरू हुआ टूर्नामेंट आगामी चौदह दिनों तक जारी रहेगा। जिसमें कुल सोलह टीमें भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले फुटबॉल टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।
टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर अमरुद्दीन अहमद, डॉक्टर रियाज अहमद, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, साइबर डीएसपी आबीद खान, प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, अंचलाधिकारी जितेन्द्र प्रसाद, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार, जेएमएम युवा मोर्चा सचिव फरदीन इम्तियाज अहमद, तेलोडीह मुखिया सबीर आलम, करहरबारी मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह अलगुंदा पंचायत के मुखिया भगीरथ मंडल समेत कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के अलावे काफी संख्या फुटबॉल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें