रविवार, 14 सितंबर 2025

अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण त्योहार मनाने का निर्णय

गिरिडीह (Giridih)। आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर रविवार को परिषदन भवन में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का निर्णय लिया गया।



बैठक के दौरान जहां मुख्य रूप से आगामी दुर्गा पूजा पर चर्चा की गई। वहीं स्थानीय स्तर पर होने वाले अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों पर भी विचार विमर्श किया गया। सभी पर्व त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर चर्चा की गई।



बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक सह सूबे के मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि गिरिडीह हमेशा से भाईचारे और मिलजुलकर त्यौहार मनाने के लिए जाना जाता है। आने वाले समय में भी यह परंपरा कायम रहनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि त्योहार केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं होते, बल्कि सामाजिक एकता को मजबूत बनाने का अवसर भी होते हैं। उन्होंने जनता से अपील किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें।



मौके पर उपस्थित शांति समिति के सदस्यों व पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले पर्व-त्योहारों की तैयारियों और संभावित चुनौतियों पर प्रशासन को अवगत कराया। कई समितियों ने जुलूस के रूट, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की।



बैठक के दौरान एसडीएम एवं एसडीपीओ ने पूजा आयोजनों के दौरान पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे लगाने, नियमित गश्ती और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी करने की बात कही। साथ ही, नगर निगम से उचित लाइटिंग और साफ-सफाई के लिए समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया।


बैठक में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, गुड्डू यादव, एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीएसपी नीरज सिंह, उपनगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार, पंचबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह के अलावे गिरिडीह अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के अध्यक्ष, सदस्य और शांति समिति के गणमान्य लोग शामिल थे। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें