पंच-परिवर्तन के लक्ष्यों के साथ आरएसएस समाज को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध : मुकेश रंजन
गिरिडीह (Giridih)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गिरिडीह नगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को संघ कार्यालय बरगंडा में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से संघ के झारखंड सेवा प्रमुख मुकेश रंजन सिंह उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सेवा प्रमुख ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गौरवमयी शताब्दी यात्रा में ‘पंच-परिवर्तन के लक्ष्यों के साथ समाज को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है। सामाजिक समरसता के तहत समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सौहार्द और प्रेम बढ़ाने एवं परिवार को राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने, स्वदेशी अपनाने और लोगों को आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रहित में योगदान देने हेतु प्रेरित करने की दिशा में अग्रसर है।
मौके पर अभाविप जिला संयोजक मंटू मुर्मू ने कहा कि संघ ने नागरिकों में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को जगाते हुए समाज में वैमनस्य को खत्म करने की दिशा में प्रयासरत रहते हुए अपनी अनवरत यात्रा में 100 वर्षों का मील का पत्थर पार कर एक नई ऊंचाई पर पहुंचा है। कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यात्रा तमाम चुनौतियों और झंझावातों से भरी रही है, लेकिन संघ ने हमेशा अपने मूल्यों और लक्ष्यों को कायम रखा और समाज को एकजुट करने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करता रहा है। नगर अध्यक्ष ज्योति चौधरी ने कहा की ‘पंच-परिवर्तन’ के लक्ष्यों के साथ संघ का यह प्रयास निश्चित रूप से भारतीय समाज की दिशा और दशा को नया मोड़ देने वाला साबित होगा।
बैठक में नगर उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, संघ के जिला सह संपर्क प्रमुख शिव गौरव पांडेय, अभाविप नगर सह मंत्री अनीश राय, अभिजीत सिन्हा, कॉलेज उपाध्यक्ष गुलशन यादव, बिट्टू मोदी, मुन्ना पंडित, दीपक वर्मा, विकास वर्मा, सुमित कुमार, आदित्य कुमार, अमित कुमार मंडल आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें