सोमवार, 25 अगस्त 2025

सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, टायर जला किया विरोध प्रदर्शन

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह-कोडरमा मुख्य सड़क पर रेम्बा मोड़ के पास सोमवार को ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर हो रहे कथित अवैध कब्ज़ा व निर्माण कार्य के विरोध में सड़क जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।


ग्रामीणों ने बताया कि नायकडीह मौजा स्थित करीब 36.5 एकड़ सरकारी गैरमजरुआ जमीन को लंबे समय से चारागाह के रूप में उपयोग किया जाता रहा है। यह जमीन बंजर भूमि के रूप में सरकारी अभिलेखों में दर्ज है, लेकिन पिछले वर्ष 2024 से ही इस भूखंड पर भू-माफियाओं की नजर है और रात के अंधेरे में अवैध निर्माण कराया जा रहा है। 



लोगों ने बताया कि कई बार अंचल, अनुमंडल और जिला प्रशासन से लिखित शिकायत कर अवैध कब्जे की कार्रवाई करने की मांग की गयी थी। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण भू-माफिया सक्रिय हो गए। ग्रामीणों ने कहना है कि अगर इस जमीन का उपयोग सरकार व प्रशासन सार्वजनिक कार्यों में करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन किसी भी व्यक्ति या समूह को जमीन लूटने नहीं दिया जाएगा।


सड़क जाम की सूचना मिलते ही हिरोडीह थाना प्रभारी के साथ अंचल निरीक्षक और हल्का कर्मचारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन स्थिति नियंत्रित होने के बजाय और उग्र हो गयी। बाद में थाना प्रभारी ने अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद को घटनास्थल से ही अवगत कराया।



 सूचना पर वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर जल्द ही अवैध निर्माण हटाया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने घंटों बाद सड़क जाम हटाया। इसके बाद जाम में फंसे यात्री वाहन व मालवाहक वाहन अपने अपने गंतव्य को रवाना हुआ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें