सोमवार, 25 अगस्त 2025

उधोगपति से बदसलूकी करने और 20 लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगने की थाने में शिकायत दर्ज

गिरिडीह (Giridih)। जिले के लौह उधोग के नामचीन उद्योगपति और मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया से बदसूलकी करने और 20 लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मोंगिया ने गिरिडीह नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।



दर्ज शिकायत में मोंगिया ने बताया है कि उन्होंने गिरिडीह सदर अंचल के भंडारीडीह मौजा स्थित खाता संख्या 63, प्लॉट संख्या 386, 388, 389 और 390 पर कुल 9.90 डिसमिल जमीन मकान सहित खरीदी थी। उक्त जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मुमताज आलम उर्फ मिस्टर नामक व्यक्ति अपने 5–6 साथियों के साथ लगातार उन पर दबाव बना रहा था और 20 लाख रुपये की मांग कर रहा था।


बताया कि इसी क्रम में मुमताज अपने छह सात सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा और मकान का ताला तोड़ कर भीतर रखी वस्तुएं निकालने की कोशिश की।विरोध करने पर उन सबों ने मोंगिया से बदसलूकी की और उनके जेब से रखी 10 हजार रुपये नगदी छीन लिया।


शिकायत मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने मुमताज उर्फ मिस्टर समेत छह अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी है। इधर, इस तरह घटना से शहर के व्यापारियों में गहरी नाराजगी और चिंता व्याप्त है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें