गिरिडीह(Giridih)। पचम्बा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर मवेशी चोरी में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन को जब्त किया हैं। वहीं इस मामले में वाहन के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि पचम्बा थाना क्षेत्र में इन दिनों मवेशी चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। पुलिस द्वारा मवेशी चोरी की घटनाओं में लगाम लगाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मवेशी चोरी में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन को जब्त किया और वाहन चालक जकीउद्दीन को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने उम्मीद जतायी कि इस तरह के कार्रवाई से मवेशी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें