सोमवार, 25 अगस्त 2025

किराए की मकान में कमरे के भीतर फंदे से झूलती मिली छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह (Giridih)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में सोमवार सुबह एक 19 वर्षीय छात्रा का शव उसके किराये के कमरे में फंदे से झूलता मिला। मृतका किरण कुमारी बिरनी थाना क्षेत्र के जनता जरिडीह निवासी बहादूर सिंह की पुत्री थी।


जानकारी के अनुसार किरण गिरिडीह के सिहोडीह में एक किराये के मकान में रह कर डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही थी। सोमवार सुबह जब उसकी सहेली ने उसका दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नही मिला। किरण की सहेली को किसी अनहोनी की आशंका होने पर उसने आस पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी।


किरण की सहेली द्वारा दी गयी सूचना पर काफी लोग वहां जुट गए और उन्होंने भी दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें भी कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस सदल बल वहां पहुंची और दरवाजा तोड़ कर कमरे में दाखिल हुई। जहां फंदे से झूलती किरण की लाश मिली।



पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतका के शव को फंदे से उतार उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मृतका के परिजन भी पहुंचे। लेकिन उन सबों ने भी छात्रा द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया, इससे अनभिज्ञता जाहिर की हैं। बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होने के बाद भी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें