मंगलवार, 1 जुलाई 2025

इनर व्हील सनशाइन ने रक्तदान, पौधा रोपण तथा बच्चों के बीच किताब वितरण कर किया नये सत्र का शुभारंभ

गिरिडीह (Giridih)। इनर व्हील क्लब का नया सत्र आज से शुरू हुआ है। नये सत्र की शुरुआत के अवसर पर इनर व्हील क्लब सनशाइन के सदस्यों ने आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें क्लब से जुड़े सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


इनर व्हील क्लब सनशाइन ने 1 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले नये सत्र के शुभरम्भ पर मंगलवार को क्लब के सदस्यों ने इनर व्हील सनशाइन गार्डन वाटिका में फलदार पौधा लगाया। उसके बाद बीएसएम स्कूल के बच्चों के बीच मेरी किताब नामक पत्रिका का डिस्ट्रीब्यूशन किया और थैलीसीमिया से जूझते बच्चों के लिये रक्तदान किया।


सत्र के पहले दिन ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड डोनेट करने वालों में प्रेसीडेंट कविता राजगढ़िया समेत कई अन्य सदस्य शामिल थे।



कार्यक्रम में क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय प्रेसिडेंट कविता राजकड़िया, सेक्रेटरी स्मृति आनंद, आइसो दीप्ति सिन्हा, एडिटर संगीता सिन्हा, मेंबर तनूजा भूषण, शशी जैन, पास्ट प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट सोनाली तरवे आदि मौजूद थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें