मंगलवार, 1 जुलाई 2025

रेलिंग तोड़ बराकर नदी में गिरा कन्टेनर, स्थानीय तैराकों की मदद से बाल बाल बचा चालक

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर स्थित बराकर नदी पुल पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार टेलर (कन्टेनर) अनियंत्रित हो पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में गिर गई। हादसे के दौरान टेलर चालक वाहन से कूद गया और नदी के तेज बहाव में बहने लगा। जिसे स्थानीय तैराकों ने सकुशल बाहर निकालने में सफलता पायी।


बता दें कि इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ पर स्थित बराकर नदी में उफान आ गया है। नदी का पानी काफी बढ़ गया है। इसी दौरान मंगलवार सुबह यह हादसा घटित हुआ। घटना के बाबत कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के काठाडीह बस्ती निवासी वाहन चालक अकील नवाज खाना ने बताया कि सोमवार रात को वह ट्रेलर पर पाइप लादकर जा रहा था। रात लगभग 1:15 से 1:30 बजे उसका वाहन का टायर फिसल गया और ट्रेलर रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में जा गिरा। 


इस बीच वह किसी तरह ड्राइवर सीट से बाहर निकलकर टायर पर जा चढ़ा। फिर बचाने की गुहार लगाने लगा लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई सामने नहीं आ रहा था।



चालक ने बताया कि इस बीच नदी की दूसरी तरफ से किसी ने टॉर्च की लाइट दिखायी। वाहन से बाहर निकलने के दौरान उसने भी टॉर्च निकाल लिया था तो उसने भी टॉर्च मारा। इसके थोड़ी देर बाद पुल पर उसके साथी भी पहुंच गए और रस्सा फेंककर उसे सहारा दिया।


घटना के बाद पुल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को भी दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और स्थानीय युवकों के साथ मिलकर उसे बाहर निकाला।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें