गिरिडीह (Giridih)। जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत करमजोरा मोड़ स्थित सिद्धू-कान्हू प्रतिमा स्थल में हुल दिवस कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बेंगाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी शरीक हुए।
समिति के अध्यक्ष देवान बेसरा की अध्यक्षता एवं आदित्य बेसरा के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन गाथा से लोगों को अवगत कराया
कार्यक्रम में समाजसेवी नुनका टुडू, खम्भारटांड़ मुखिया दशरथ किस्कू, भाजपा नेता सिकंदर हेम्ब्रम, जेएमएम नेता नुनूराम किस्कू, ताराजोरी पंचायत के रमेश बेसरा, उपमुखिया श्यामलाल हांसदा, शिबू हेम्ब्रम, सोनोत कुमार टुडू, दानियल सोरेन, मिशा टुडू, सुशील हांसदा, समेत सभी समुदाय के हजारों लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें