गिरिडीह (Giridih) साइबर थाना पुलिस ने जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चामलिटी निवासी दीपक मंडल और छोटी मंडल शामिल है। इनके पास से पुलिस में पांच मोबाइल फोन बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना मिली की कुछ साइबर अपराधी अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चामलिटी में साइबर ठगी कर रहें हैं। उक्त सूचना के आलोक में एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम छापेमारी करने पहुंची। पुलिस को देख कर सभी साइबर अपराधी पुलिस को देख कर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया।बताया गया कि दोनों साइबर अपराधी एपीके फ़ाइल के जरिये लोगों से ठगी करता था।
तीन साल तेलंगाना जेल में बन्द रहा है छोटी मंडल
सुत्रानुसार गिरफ्तार छोटी मंडल काफी शातिर साइबर अपराधी है। इसके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में 50 से अधिक मामले दर्ज है। यह हाल में ही तेलंगाना जेल से छुट कर बाहर निकला है। वहीं दूसरा गिरफ्ता अपराधी दीपक मंडल के पास अकूत संपत्ति है, लेकिन यह काफी सिंपल रहता है। यह भी जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें