गिरिडीह (Giridih)। इनर व्हील क्लब का सत्र 2025-26 का आरम्भ मंगलवार को गिरिडीह के मकतपुर स्थित रानी लक्ष्मी बाई मध्य विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे एवं बच्चियों के बीच "मेरी किताब" नामक पत्रिका का वितरण कर किया गया। इस दौरान क्लब सदस्यों ने 295 विद्यार्थियों “मेरी किताब" का प्रतियों का वितरण किया।
इस अवसर पर आयोजित इस परियोजना कार्यक्रम का उद्घाटन नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षा रश्मि गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि क्लब की राष्ट्रीय अध्यक्षा ज्योति महिपाल के निर्देशन "मेरी किताब" की प्रतियां वितरण परियोजना का कार्यान्वयन किया गया। बताया कि इस किताब में विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य एवं पढ़ाई से सम्बंधित बहुत ही लाभदायक जानकारी दी गयी है। जिसके अध्ययन से विद्यार्थियों को काफी फायदे होंगे।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा हेमा गुप्ता, सम्पादिका साध्वी सिंह, पूर्व अध्यक्षा मौसमी सरकार, पूर्व अध्यक्षा चंचल भदानी, पूर्व अध्यक्षा नम्रता राजगढ़ीया, क्लब सदस्या उमा गुप्ता, सोनी तरवे समेत कई लोग उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें