गुरुवार, 24 जुलाई 2025

ग्रामीणों ने पांच मवेशी चोरों को रंगे हाथ दबोचा, किया पुलिस के हवाले, मवेशी चोरों में चार हरियाणा के

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के ग्रामीणों ने बीती रात पांच मवेशी चोरों को रंगे हाथों धर दबोचा और उनकी जमकर धुलाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ सप्ताह से इलाके में मवेशी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। जिससे लोग काफी परेशान थे। ऐसे में ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती शुरू की थी, जिसका नतीजा यह रहा कि चोरों को रंगे हाथ पकड़ा जा सका। मवेशी चोरों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों की सूचना पर अहिल्यापुर थाना की पुलिस गांव पहुंची और सभी आरोपियों को हिरासत में ले अपने साथ थाने ले गयी।


गिरफ्तार मवेशी चोरों में एक स्थानीय निवासी और चार हरियाणा राज्य के बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रिजवान अंसारी (उम्र लगभग 45 वर्ष), पिता - कारू मियां, निवासी लखनपुर, थाना अहिल्यापुर, उमर दीन (35 वर्ष), पिता - मिश्रू, निवासी देवरानगड़ी, थाना नुहूं, जिला नूहं हरियाणा,  आबिद हुसैन (32 वर्ष), पिता - नूर मोहम्मद, निवासी अडवार, थाना नुहूं, जिला नूहं, हरियाणा, लियाकत पहलू (21 वर्ष), पिता - नूर मोहम्मद, निवासी अडवार, थाना नुहूं, जिला नूहं हरियाणा एवं खुर्शीद (43 वर्ष), पिता - फ़ज्जर, निवासी बिजिदपुर, थाना पिण्वा, जिला नूहं हरियाणा शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार, मवेशियों को बांधने के लिए रस्सी और टेप, कई फर्जी नंबर प्लेटें बरामद की हैं।


प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरों की यह टोली गिरिडीह क्षेत्र में कई दिनों से सक्रिय थी और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें