गुरुवार, 24 जुलाई 2025

तीन अवैध आरा मिलों को वन विभाग की टीम ने किया ध्वस्त, 8 लाख मूल्य के लकड़ी जब्त

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह वन प्रमंडल ने अवैध आरा मिलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खुटवाढाब और हिरणपुर में संचालित तीन आरा मीलों को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान वन विभाग की टीम ने लगभग 8 लाख रुपये से अधिक मूल्य की बेशकीमती लकड़ियां जब्त की है। जब्त लकड़ियों में सिसम, सागवान और आम की लकड़ियां शामिल हैं।


बताया गया कि विभाग को अवैध आरा मिल संचालन की गोपनीय सूचना मिली थी। इसी सूचना के आलोक में रेंजर एस. के. रवि के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की। टीम में वनरक्षी सुरुचि कुमारी, सागर विश्वकर्मा, संजयकांत यादव आदि शामिल थे। कार्रवाई के दौरान टीम ने खुटवाढाब में राजकुमार राणा और हिरणपुर में संतोष मांझी व प्रकाश साहू के अवैध आरा मीलों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। वहीं उन आरा मिलों में जमा किये गए लकड़ियों को जब्त कर लिया। वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें