गिरिडीह (Giridih)। ईस्टर्न रेलवे के प्रधान वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) उदय शंकर झा गुरुवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म की स्थिति, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने स्टेशन पर दी जाने वाली यात्री सुविधाओं का जायजा ले संबंधित अधिकारियों से आवश्यक फीडबैक भी प्राप्त किया।
निरीक्षण उपरांत पत्रकारों से बातचीत में पीसीसीएम झा ने कहा कि गिरिडीह एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, लेकिन ट्रेनों के सीमित परिचालन के कारण यहां यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने स्वीकार किया कि कम यात्री भार के चलते स्टेशन पर दी जा रही सुविधाओं के रख रखाव में अनियमितता देखी जा रही है, जिसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इस सम्बंध में रिपोर्ट तैयार कर यात्रियों की आवश्यकता और सुविधा के अनुसार ट्रेनों के परिचालन को बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे डिवीजन को सौंपा जायेगा।
पीसीसीएम ने कहा कि रेलवे, यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य के तहत गिरिडीह रेलवे स्टेशन को और अधिक सक्रिय एवं सुविधायुक्त बनाने की दिशा में प्रयास तेज किए जाएंगे। न केवल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, बल्कि मौजूदा सुविधाओं के उचित रखरखाव और विस्तार पर भी बल दिया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने यात्रियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जरूरी सुझावों देते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर पीसीसीएम के साथ स्थानीय रेल अधिकारियों के अलावा वाणिज्य विभाग के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें