गिरिडीह (Giridih)। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो स्थित पुरनाबथान गांव में एक 30 वर्षीय युवक का शव एक घर की खिड़की में फंदे से झूलता पाया गया। मृतक युवक सोहेल अंसारी उर्फ शाहिल मनकडीहा गांव निवासी वार्ड सदस्य मकबूल अंसारी का पुत्र था।
युवक का शव खिड़की से झूलता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना देवरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देवरी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घटना को लेकर मृतक के पिता मकबूल अंसारी ने बताया कि जिस घर की खिड़की में उनके पुत्र का शव फंदे से झूलता मिला है, उस घर की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार पंचायती हुई भी हुई थी। उन्होंने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जतायी है।
उनका कहना है कि उनका पुत्र सोहेल आत्महत्या नहीं कर सकता है। उसकी पीट पीट कर हत्या की गयी है और शव को फंदे से लटका आत्महत्या का रूप दिया गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई करने की मांग किया है।
मृतक युवक का फाइल फोटोबहरहाल घटनास्थल पहुंचे देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादव, एएसआई बुद्धदेव उरांव मामले की जांच पड़ताल में जुटे है और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटे है। इस बीच पुलिस ने उस युवती जिससे सोहेल के प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई है उसे हिरासत में लेकर उससे पूछ ताछ करने में जुटी है। वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें