मिली जानकारी के अनुसार परिवर्तन नामक बस संख्या डब्लू बी 76 ए 8018 बुधवार को गांवा से कोलकाता जा रही थी। बस ज्योहि हीरोडीह थाना क्षेत्र के मनीकबाद के समीप पहुंची तभी एक छोटी गाड़ी ताबड़तोड़ हॉर्न बजा उससे साइड मांगा। बस चालक ने उक्त छोटी गाड़ी को साइड देने के लिए ज्योंहि अपने बस को सड़क से नीचे उतारा बस का चक्का सड़क किनारे स्थित दलदल में धंस गया और अनियंत्रित हो गया। हालांकि ड्राइवर की सूझ बूझ से बस पलटने से बच गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी जरूर मच गयी। बस पर सवार सभी यात्री बस से सुरक्षित नीचे उतर गए। बाद में स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से मौके पर जेसीबी बुलाया गया और फिर जेसीबी के सहारे बस को दलदल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाद में बस अपने सभी यात्रियों को लेकर सुरक्षित गन्तव्य के लिए रवाना हो गई।
गौरतलब है कि यह सिंगल मार्ग है। सिंगल मार्ग होने के कारण अक्सर इस मार्ग में साइड लेने के चक्कर मे वाहन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। स्थानीय लोग वर्षों से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से इस मार्ग का दोहरीकरण की मांग करते रहे हैं। लेकिन स्थानीय लोगों को इस समस्या से निजात नहीं मिल सकी है। नतीजतन आये दिन इस मार्ग में दुर्घटनाएं होती रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें