शनिवार, 28 जून 2025

पेड़ से टकराई कन्टेनर, तीन हिस्सों में बंटी, बाल बाल बचे चालक सह चालक

गिरिडीह (Giridih)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका स्थित लच्छीबागी के समीप शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित हो पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कन्टेनर तीन टुकड़ों में बंट गया।


दुर्घटना में कन्टेनर का इंजन, केबिन और पिछला हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया। वहीं कन्टेनर के चालक व सह चालक बाल बाल बच गया। इस अनोखा दुर्घटना देख लोग हतप्रभ रह है। 


लोगों के मन मे बस यही सवाल उठ रहा है कि आखिर कन्टेनर किस चीज का बना था जो टक्कर में तीन हिस्सों में बंट गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें