गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाजरत जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी पीड़ित राजेश वर्मा ने बताया कि अपने ही खेत में उगे मशरूम की सब्जी उन लोगों ने घर लाकर बना कर खाया था। मशरूम की सब्जी खाने के कुछ देर बाद से घर के सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई और उल्टी होने लगी। सबों को पहले जमुआ रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं होता देख, चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
पीड़ितों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज प्रसाद वर्मा ने बताया कि बारिश का मौसम शुरू होते ही फूड प्वाइजनिंग और लूज मोशन के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में भारी भोजन और बासी भोजन से बचना चाहिए। ताजा भोजन खाना और साफ पानी ही पीना चाहिये। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जमुआ प्रखण्ड के घाघरा गांव के लोगों का देशी मशरूम खाने से फूड प्वाइजनिंग हो गयी है। सबों का इलाज चल रहा है। सबों के हालात में सुधार देखा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें