गिरिडीह (Giridih)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह स्थित जीटी रोड पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुई। इस दौरान एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने यात्रियों से भरी एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि एम्बुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान बेको निवासी मो. वजीर मियां के रूप में हुई है।
बताया गया कि पटना से दुर्गापुर जा रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने गोपालडीह के समीप यात्रियों से भरी एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में जहां दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये वहीं दोनों वाहनों पर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज हेतु डुमरी के मीना जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर जीटी रोड को जाम कर दिया। जिससे जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची बगोदर थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लगभग एक घण्टे बाद लोगों को समझा बुझा कर जाम हंटवाने में सफलता पायी। उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगोदर ट्रामा सेंटर भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें