रविवार, 11 मई 2025

कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक के उड़े परखच्चे, हादसे में दो गम्भीर

गिरिडीह (Giridih)।  जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में एक स्विफ्ट डिजायर कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई।  टक्कर इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


टक्कर इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज सुन आसपास के लोग अपने घरों व दुकानों से बाहर निकल घटनास्थल पहुच गये। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुला आनन फानन में घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जमुआ पुलिस को दी। सूचनस मिलते ही जमुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें