रविवार, 11 मई 2025

खाद्यान आपूर्ति सम्बन्धी गोदाम प्रबन्धक को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश

गिरिडीह (Giridih)। जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी की अध्यक्षता में रविवार को आपूर्ति से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।  जिसमें आपदा के दौरान गरीब कार्डधारियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। 


वहीं बैठक में मई, जून और जुलाई का खाद्यान्न 31 मई 2025 तक और अगस्त माह के खाद्यान्न का वितरण 15 जून 2025 तक करने का निर्देश सभी गोदाम प्रबन्धक को दिया गया।



बैठक में जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, डीलर संघ के प्रतिनिधि, कार्यालय अधीक्षक मुरारी राम, प्रधान सहायक स्वतंत्र कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें