बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

दादी के दाह संस्कार में गये पोते की हुई चेकडैम में डूबने से मौत

गिरिडीह(Giridih)। चचेरी दादी के अंतिम संस्कार में बराकर नदी स्थित श्मसान घाट गये पोते की डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा गांव निवासी रिंकू विश्वकर्मा का 16 वर्षीय पुत्र शिवम विश्वकर्मा था।


जानकारी के अनुसार बदडीहा निवासी टिंकू विश्वकर्मा की मां का निधन मंगलवार को हो गया था। बुधवार को उसका अंतिम संस्कार करने गांव के लोग शव लेकर मुफस्सिल और पीरटांड थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित बराकर नदी श्मसान घाट गये थे। अपनी चचेरी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने टिंकू के चचेरे भाई रिकू विश्वकर्मा का एकलौता पुत्र शिवम भी घाट गया था। 


दाह संस्कार होने के बाद घर वापसी पूर्व सभी लोग नदी में स्नान कर रहे थे। कुछ लोग नदी में बने चेक डैम के पास भी स्नान कर रहे थे। शिवम भी चेकडैम के पास स्नान कर रहा था। इसी दौरान नदी के धार से बने गड्ढे में वह जा फंसा। गड्ढा गहरा होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने का काफी प्रयास लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। 


घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो के अलावा पीरटांड थाना की पुलिस को घटनास्थल पहुंची। 


घटना के काफी देर बाद काफी मशक्कत से ग्रामीणों ने शिवम को गड्ढे से निकाला और उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

अपने इकलौते पुत्र शिवम की मौत से दुःखी परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन से काफी आरजू मिन्नत कर बगैर पोस्टमार्टम कराये ही शव लेकर घर चले गये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें