बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

गिरिडीह (Giridih)। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बुधवार अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में आस्था का जन सैलाब उमड़ा दिखा। बच्चे बूढ़े जवान, महिला पुरुष श्रद्धालु मंदिरों में पुजा अर्चना करने लंबी लंबी कतार में खड़े दिखे। इस दौरान हर-हर महादेव, बोल बम, बम बम भोले के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा।


जिला मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाबा दुःख हरण नाथ धाम जहां उत्तरवाहिनी उसरी नदी में श्रद्धालु स्नान कर वहां से लौटे समेत अन्य पात्रों में जल भर कर औघड़दानी भगवान शिव का जलाभिषेक करते दिखे। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा दुःख हरण नाथ का जलाभिषेक कर अपने तथा अपने परिवार के सुख शांति और समृद्धि की कामना भगवान शिव से की। 


वहीं इसके अलावे जिलामुख्यालय स्थित पुलिस लाइन शिव मंदिर, अमरनाथ मन्दिर, बरवाडीह शिव मंदिर, हनुमान गढ़ मन्दिर, बाभनटोली शिव मंदिर, दर्जी मुहल्ला स्थित पुरातन शिवालय, कुटिया गली मन्दिर, जेपी चौक स्थित पंच मन्दिर, मकतपुर पंच मन्दिर, बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर के अलावे पचम्बा स्थित नर्मदा धाम, दीवान टोला शिव मंदिर आदि शिवालयों में भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी दिखी। 



वहीं संध्यापहर विभिन्न शिव मंदिरों से भगवान भोले नाथ की बारात निकाली गई। जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो शिव बारात का लुत्फ उठाया। इस दौरान विभिन्न शिव मंदिरों द्वारा भव्य व आकर्षक झांकी भी निकाली गई। जिसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों के किनारे एकत्रित दिखी।


ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही शिव रात्रि की धूम

शहरी क्षेत्र के अलावे मुफ्फसिल एवं ग्रामीण इलाकों में भी शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में पुजा अर्चना करने वाले शिव भक्तों व श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर सिरसिया स्थित कालिका गूंज शिव मंदिर,  कोल्डीहा, भंडारीडीह, अलकापुरी, मोहनपुर, पचंबा, बनियाडीह, कोपा, सेंट्रलपीट, अकदोनीखुर्द, पपरवाटांड, महेशलुंडी, करहरबारी के अलावा सभी शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा दिखा। सभी शिवालयों को आज काफी आकर्षक रूप से सजाया गया था। 


खूब हुई आलू की जलेबी की बिक्री

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बाजारों में भी काफी चहल पहल और रौनक देखने को मिली। महाशिवरात्रि पर्व पर बाजार में फलाहार के रूप में सबसे अधिक पंसदीदा मिठाई आलू की जलेबी की खूब बिक्री हुई। इस अवसर पर शहरी क्षेत्र के विभिन्न होटलों के अलावा चौक-चौराहों पर आलू के जलेबी के अनेकों स्टॉल लगाये गये थे। शिवरात्रि पर्व पर फलाहारी आलू की जलेबी 150 रुपये से 200 रुपये किलो तक बिके। लोग काफी चाव से उसकी खरीददारी करते दिखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें