गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

अभाविप ने फूंका पेपर लीक मामले में जैक अध्यक्ष का पुतला

गिरिडीह (Giridih)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की गिरिडीह शाखा द्वारा दसवीं हिंदी और विज्ञान के परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र वायरल होने की जांच की मांग को लेकर गुरुवार को जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी को जैक अध्यक्ष और सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं स्थानीय जेपी चौक में जैक अध्यक्ष का पुतला दहन किया। 


 इस दौरान अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड दसवीं की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक होने की घटना की निष्पक्ष व विस्तृत जांच की मांग करती है। राज्य में लगातार हो रही पेपर लीक की घटना राज्य की शिक्षा व्यवस्था के लिए अत्यंत ही चिंताजनक है। विद्यार्थी इस प्रकार की घटनाओं से मानसिक रूप से तनावग्रस्त होते हैं, जिनका असर उनकी परीक्षा परिणाम पर भी पड़ता है। 


अभाविप झारखंड के प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन ने कहा कि झारखंड अधिविध परिषद परीक्षाओं की सुचिता बरकरार रखने में असमर्थ है। एक तरफ झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन राज्य में शिक्षा की स्थिति को सुधारने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा नियुक्त जैक के अध्यक्ष अपनी पहली ही परीक्षा को सुचितापूर्ण तरीके से आयोजित कराने में असफल रहे। उन्होंने कहा कि पेपर लीक की बढ़ती घटनाएं राज्य की शैक्षणिक वातावरण के लिए चिंताजनक है। सरकार को विद्यार्थियों के लिए न्याय सुनिश्चित करना होगा। अभाविप इस पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग करती है।


कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि इस तरह की कुसंगतियां जैक की क्षमता को उजागर करती है। अभाविप झारखंड मांग करती है कि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं को रोकने के लिए जैक अपनी कार्य प्रणाली को दुरुस्त करें। इस तरह की विसंगतियां झारखंड के परीक्षार्थियों की उम्मीद के साथ विश्वासघात है। अभाविप इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है।

 
मौके पर जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, नगर मंत्री बबलू यादव, अनीश रॉय, रोहन तिवारी अमन कुमार, अरविंद राज, रणवीर प्रजापति, दीपक कुमार, रीतलाल पंडित, अभिजीत सिंहा, लक्ष्मण पंडित, आरिफ अंसारी, सोहित तिवारी, गोपाल, सुजल, अंशु, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें