गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया गिरिडीह-धनबाद मुख्य पथ जाम

गिरिडीह (Giridih)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वनांचल कॉलेज के समीप गुरुवार अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुई। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बोडो निवासी अनीस अहमद एवं झगरी पंडित मुहल्ला निवासी शंकर साव है। वहीं इस हादसे में एक युवक गम्भीर रूप से घायल है। उसका पैर टूट गया है और वह इलाजरत है। वहीं इस मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने गिरिडीह- धनबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं मुख्य सड़क के जाम हो जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना पाकर जाम स्थल पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी के अलावे सूबे के मंत्री सुदिव्य सोनू समेत विभिन्न पार्टी के नेता पहुंचे और सबों ने लोगों को समझा बुझा कर लगभग दो घण्टे बाद जाम हंटवाने में सफलता पायी।


जानकारी के अनुसार अनीस अहमद अपने एक सहयोगी शंकर साव के साथ गुरुवार सुबह अपनी बाइक से बालमुकुंद स्पंज फैक्ट्री मे फ़र्स्ट शिफ्ट की ड्यूटी करने काफी तेज रफ्तार से जा रहा था। इसी दौरान उदनाबाद निवासी प्रकाश वर्मा भी अपनी बाइक से किसी काम से गिरिडीह आ रहा था। ज्योंहि दोनों की बाइक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह (बुढियाडीह) स्थित वनांचल कॉलेज के समीप पहुंची।  दोनों बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गयी।   बाइक की रफ्तार तेज रहने के कारण दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग बाइक समेत सड़क पर गिर गये।  सड़क पर ज्योंहि अनीस अहमद की बाइक गिरा तभी गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रही एक तेज रफ्तार टेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टेलर ने उसकी बाइक समेत नैयर को घसीट कर कई फर्लांग दूर तक ले गया। जिससे घटना स्थल पर ही अनीस की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं बाइक सवार शंकर साव गम्भीर रूप से घायल हो गया। 


घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में एक टोटो पर बैठा दोनों घायलों को इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल ले गये। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही शंकर ने भी दम तोड़ दिया। जिसे अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक अनीस अहमद के परिजन घटनास्थल पहुंचे और मृतक के शव को बीच सड़क पर रख कर मुख्य पथ को जाम कर दिया। बाद में शंकर के शव को भी घटनास्थल पर ही लाकर आक्रोशित लोगों ने दोनो शवों को मुख्य सड़क पर रख कर सड़क को जाम कर दिया।


सड़क जाम की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस सदल बल घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर जाम हंटवाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस की बात नहीं माना। इस दौरान जाम के कारण गिरिडीह- धनबाद मुख्य पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।


घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी असलम अंसारी और बीडीओ गणेश रजक भी घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में सूचना पाकर मंत्री सुदिव्य सोनू, भाजपा नेता दिनेश यादव, माले नेता राजेश सिन्हा, एसडीपीओ जितवाहन उरांव जाम स्थल पहुंचे और लोगों तथा परिजनों को समझा बुझा और उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा देने के बाद सुबह 7 बजे से लगी सड़क जाम लगभग 9 बजे घण्टों हंटवाने में सफ़लता पाया। सड़क जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें