गिरिडीह (Giridih)। जिले के उग्रवाद प्रभावित पीरटांड प्रखंड के नौकोनियाँ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में गिरिडीह पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा उपस्थित हुए। जबकि विशिष्ट अतिथि में एसपी डॉ बिमल कुमार, डीएफओ मनीष कुमार और एडिशनल एसपी सुरजीत कुमार मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह पुलिस द्वारा ठंड को देखते हुए बुजुर्गों एवं महिलाओं के बीच कंबल एवं स्कूली छात्र छात्राओं के बीच कॉपी पेंसिल कलम चॉकलेट बिस्किट तथा खेल सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच परस्पर मधुर संबंध स्थापित करना और आम लोगों के साथ पुलिस का रिश्ता बनाना है।
वहीं एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि जनता के बीच पुलिस का विश्वास कायम करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। सुदूरवर्ती गांव में रहने वाले युवकों और युवतियों को मुख्यधारा में रहने का लाभ दिलाना, बेरोजगार युवकों और युवतियों को रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम से जोड़ना भी है। कहा कि अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में यह देखा जाता है कि रोजगार नहीं रहने के कारण नक्सली इन्हें लोभ लालच देकर उन्हें अपने चंगुल में फंसा कर मुख्यधारा से भटकाते है।
सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के युवको और युवतियों के साथ बच्चों में राष्ट्रभक्ति एवं कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनाने का मार्ग दिखाया जाता है।
कार्यक्रम में पीरटांड़ बीडीओ, सीओ व पीरटांड़ थाना प्रभारी सहित अन्य स्थानीय सभी पदाधिकारी के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे उपस्थिति थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें