जमुआ (Giridih)। गिरिडीह जिला के खरगडीहा स्थित लंगेश्वरी बाबा उर्फ लंगटा बाबा मेला की तैयारी को लेकर समाधि स्थल खरगडीहा में प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक हुई। खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में खोरीमहुआ अनुमंडल के डीएसपी राजेंद्र प्रसाद,जमुआ अंचल के पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ अमल जी, अंचलाधिकारी संजय पांडेय, जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, खरगडीहा मुखिया सुनील कुमार साहू उर्फ़ पप्पू साहू, पूर्व मुखिया चीना खान, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनेद आलम आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन एवं खोरीमहुआ डीएसपी राजेंद्र प्रसाद ने समाधि पर्व पर बाबा के दरबार में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु समिति के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों से मेला की तैयारी में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। उन्होंने मेला में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने एवं वाहनों का परिचालन व्यवस्थित करने हेतु बैरिकेटींग करने की बातें कही। इस दौरान समिति के सदस्यों ने भी अपना अपना सुझाव दिया।
बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 13 जनवरी 2025 ई को लंगटा बाबा का समाधि पर्व निर्धारित है। जिसमे 13 जनवरी को चादरपोशी, भंडारा, महालंगर एवं 14 जनवरी को महाप्रसाद खिचड़ी एवं 15 जनवरी को साधु संतों के बीच चादर वितरण कार्यक्रम निर्धारित है। मेला में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है और बाबा के समाधि पर चादरपोशी करती है। लंगटा बाबा समाधि पर्व पर आयोजित मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने मे स्थानीय प्रशासन, अनुमंडलस्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारियो, जनप्रतिनिधियों, व्यवसाईयों, समाजसेवियों के अलावा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों की सहभागिता रहती है। हर् वर्ष की तरह इस वर्ष भी लंगटा बाबा के समाधि पर्व पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की प्रबल संभावना है। जिस पर प्रशासनिक महकमा का विशेष ध्यान रहता है।
आज की बैठक में पदाधिकारीयों के अलावा स्थानीय मुखिया सुनील कुमार साहू उर्फ़ पप्पू साव, पूर्व मुखिया चीना खान, अमरेंद्र कुमार ,रामेश्वर सिंह, रविन्द्र यादव, सूरज कुमार साहू, अनुप राम, अनूप साहू ,आशीष भदानी, मनीष भदानी, विजय पाठक, सुखदेव राम, रिंटु सिन्हा, डॉक्टर विपिन कुमार, गणेश प्रसाद, आनंद बरनवाल, विवेक इंद्र गुरु, चेतन विवेक ज्योति, अनूप चंद्रवंशी, नंदकिशोर शर्मा, मोनू शर्मा, आनंद बरनवाल, सन्नी रवानी आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें