शनिवार, 4 जनवरी 2025

सड़क सुरक्षा के तहत निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर किया गया जागरूक

गिरिडीह (Giridih)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बस स्टैंड, गिरिडीह में "निःशुल्क जांच शिविर एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सकों द्वारा सभी आगन्तुक चालकों को नेत्र के साथ साथ उनके स्वास्थ्य की भी जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दी।


इस दौरान हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में बताया गया। सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करने की भी सभी से अनुरोध की गई। वहीं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को निष्पक्ष होकर आगे बढ़कर मदद करने और नज़दीकी अस्पताल में पहुंचा गुड सेमारिटन बनने की भी अपील की गई। मौके पर सभी बस चालकों एवं कंडक्टर को यात्रियों के साथ कैसा व्यवयहार रखा जाय इसकीं भी जानकारी दी गई। वहीं कहा गया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए बस चालक और कंडक्टर यात्रियों के लिए उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर एक सकारात्मक वातावरण बना सकते है।

कार्यक्रम में ट्रैफिक इंपेक्टर दुगन टोपनो, एमवीआई इरफान अहमद,एमवीआई शुभम लाल,एमवीआई गौरी शंकर, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन (मोहम्मद वाजिद हसन), साकेत भारती जिला परिवहन कार्यालय से राजन कृति राकेश सिंह मंगलम एवं रवि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें