गिरिडीह (Giridih)। एनडीआरएफ 9वीं बटालियन पटना की टीम गिरिडीह जिले के सरकारी कार्यालयों में पहुंच वहां उपस्थित पदाधिकारियों कर्मचारी एवं आम लोगों को प्राकृतिक आपदा से बचाव सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को गिरिडीह सदर प्रखंड कार्यालय एवं समाहरणालय प्रांगण में बटालियन के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने आवश्यक जानकारी दी।
एनडीआरएफ नौ वीं बटालियन पटना के पदाधिकारी ने बताया कि अचानक कोई आपदा आती है तो उसका बचाव के कई तरीके होते हैं। जिसका उपयोग कर किसी की जान बचायी जा सकती है। बताया कि सरकारी संस्थानों में अचानक आए आपदा से बचाव को लेकर तत्काल किये जाने उपाय को लेकर यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें