गिरिडीह (Giridih)। सोमवार की शाम एक कार और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के समीप की है।
जानकारी के अनुसार दोनों ही वाहनों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गये। हालांकि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा दिया। इस बीच मृतक युवक की पहचान पीरटांड़ थाना क्षेत्र के परसबनी गांव निवासी हीरालाल सोरेन के 22 वर्षीय पुत्र संदीप सोरेन के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दिया।
हादसे के सूचना मिलते ही परिवार अस्पताल पहुंचे। परिजन मृतक संदीप का शव देख दहाड़े मार कर रोने लगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी इस रुदन से पूरा अस्पताल परिसर का माहौल काफी गमगीन हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें